"ICC ने भेदभाव किया है", Virat Kohli की जगह Sam Curran को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने जाने पर भड़के फैंस, ICC पर लगाए आरोप

Published - 14 Nov 2022, 10:49 AM

Virat Kohli - Sam Curran

विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब दिए जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन आईसीसी ने उन्हें न चुनकर इग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन को यह अवॉर्ड़ दे दिया दिया हैं। उन्हें अवॉर्ड दिए जाने पर कोहली के फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर की नाराजगी देखी जा रही है।

वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर सैम करन और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाए देखी जा रही है। वहीं करन को सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस और क्रिकेट पंडितो द्वारा ट्रोल भी किया जा रहा हैं। क्या है पूरा मामला आईए जानते है।

इग्लैंड ने जीता टी20 विश्व कप

टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता खिताब

टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला बीते रविवार को इग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले मेंं इग्लैंड टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही उन्होंने टी20 विश्व में अपनी दूसरी खिताबी जीत हासिल की। जीत के साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया। सभी फैंस को उम्मीद थी की विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ही इस खिताब से नवाजा जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी जगह सैम करन को यह पुरस्कार दिया गया। जिसके बाद सैम करन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

विश्व कप 2022 में कोहली का प्रदर्शन

India vs Bangladesh : বাংলাদেশ ম্যাচের আগে স্পেশাল ছবি পোস্ট বিরাটের, কী বার্তা দিলেন কিং কোহলি? - india vs bangladesh virat kohli shares a photo after reaching adelaide ahead of this match ...

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन पूरे विश्व कप में शानदार रहा है। उन्होंने अपनी लाजवाब पारी से टीम इंडिया को हर बार मिडिल ऑर्डर में संभाला है। यहीं नहीं उनके द्वारा खेली गई 82 रनो की पारी को शायद ही कोई फैन भूल सके। जिसमें उन्होंने भारत को पाकिस्तान के ऊपर शानदार जीत दिलाई थी। वही उनके उन दो छक्को को भूलाना भी मुश्किल हो जाता है। विराट कोहली ने 6 मुकाबलो में बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धथशतकीय पारी भी निकली हैं। जिसके बाद सभी को लग रहा था कि वहीं मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनेगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

Sam Curran ने लिए 13 विकेट

T20 World Cup Winner: टी20 क्या ओडीआई वर्ल्डकप में भी कोई नहीं कर पाया ऐसा, Sam

इग्लैंड टीम के ऑलाउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) ने टूर्नामेंट में गेंदबाजी तो अच्छी की । लेकिन किसी को उम्मीद नही थी की उन्हें ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से सम्मानित किया गया। उन्होने 7 मैचो की 7 पारियो में 13 विकेट लिए जिसके बाद उनको सोशल मीडियो पर ट्रोलिंग का सामना करना पड रहा हैं। नीचे आप खुद ही देख लीजिए-

Tagged:

Sam Curran ENG vs PAK T20 World Cup Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.