Virat Kohli की सैलरी के ग्राफ में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, धोनी और रोहित नहीं हैं आस पास
Published - 10 Feb 2022, 08:03 AM

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की सैलरी में काफी इजाफा हुआ है. आईपीएल लीग ने कई खिलाड़ियों को पैसों के मामले में पर्श से अर्श तक पहुंचाया है. जिसमें भारत के कई खिलाड़ी शामिल है. आईपीएल खेलने के बाद मानों खिलाड़ी पर पैसों की बारिश सी हो जाती हैं. आज हम बात करेंगे विराट कोहली की. विराट कोहली की पहली IPL सैलरी आखिर थी कितनी? और उनकी सैलरी के ग्राफ में कितनी बढ़ोतरी हुई है.
Virat Kohli की सैलरी में हुई 125 गुना की बढ़ोतरी
इस बात में किसी को कई शक नहीं होना चाहिए कि विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट ने दुनिया के महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार होते हैं. इन्होंने आईपीएल की शुरूआत आरसीबी से की थी और आज भी उसी टीम के साथ खेलने के लिए तैयार है. 2008 में उन्हें सैलरी के तौर पर सिर्फ 12 लाख रुपए मिले थे. जिसके बाद उन्होंने कभी पिछे मुड़कर नहीं देखा. आज करोड़ो रुपये तो कोहली एड से कमा लेते है. जिसकी कल्पना कोई खिलाड़ी सपनों में भी नहीं कर सकता.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्लेबाजी से दुनियां में अपना लौहा मनवाया हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया. इसके बाद वे टीम के कप्तान भी बने और सैलरी में भी इजाफा हुआ. उन्हें मौजूदा सीजन में 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है. यानी उनकी सैलरी 2008 के मुकाबले 125 गुना बढ़ गई है. कोहली बतौर खिलाड़ी भी अब तक टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सके हैं. मगर फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी पर पूरी सिद्दत के साथ पैसे खर्च किये.
ये है विराट, रोहित और धौनी की आइपीएल सैलरी
12 लाख रुपये पाने वाले विराट कोहली एक दिन आईपीएल इतिहास में बाकी खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा रुपये भी पाएंगे. वो भी उसी फ्रेंचाइजी से, जिसने उन्हें 12 लाख रुपये में खरीदा था. RCB ने विराट कोहली को एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपये की सैलरी भी अदा की है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें IPL 2022 के लिए 15 करोड़ में रिटेन कर लिया है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात की जाए तो वे 2011 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़े और अब तक उसी टीम से खेल रहे है. आईपीएल 2022 के लिए टीम ने उन्हें 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. यानी 2008 के मुकाबले रोहित की सैलरी में लगभग 5 गुना की बढ़ोतरी हुई है.
एमएस धोनी (MS Dhoni) 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रहे हैं. लेकिन 2016 और 2017 में टीम पर 2 साल का बैन लगा था. तब वे पुणे की ओर से उतरे थे. 2008 में धोनी को सैलरी के तौर पर 6 करोड़ रुपए मिले थे. वहीं मौजदूा सीजन के लिए टीम ने उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया है. यानी उनकी सैलरी सिर्फ 6 करोड़ बढ़ी है. पिछले सीजन में उन्हें 15 करोड़ रुपए मिले थे. वही इस सीजन में 12 करोड़ के साथ टीम में जोड़ा गया हैं
Tagged:
IPL 2022 Virat Kohli RCB chennai super kings MS Dhoni