Virat Kohli

T20 World Cup 2021 के निराशाजनक अंत के साथ ही Virat Kohli की T20I कप्तानी का भी अंत हो चुका है। कोहली ने मैगा इवेंट से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह टूर्नामेंट के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। मगर अब इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर व PCB का हिस्सा मुश्ताक अहमद ने दावा किया है कि विराट कोहली जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। वहीं उनका कहना है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम दो गुटों में दिखता है, दिल्ली व मुंबई।

दो गुटों में बंटा है भारतीय ड्रेसिंग रूम

virat kohli rohit sharma

T20 World Cup 2021 के अंत के बाद क्रिकेट गलियारों में एक बार फिर ये शोर है कि टीम इंडिया दो ग्रुपों में बंटी हुई है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मुश्ताक अहमद का भी यही मानना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हाई परफॉर्मेंस केंद्र में काम कर रहे मुश्ताक ने कहा,

‘जब एक सफल कप्तान कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं है। मुझे अभी भारतीय ड्रेसिंग रूम में दो गुट नजर आते हैं…. मुंबई और दिल्ली गुट।’

Virat Kohli ले लेंगे T20I से संन्यास

Virat Kohli ने अपने वर्कलोड को मैनेज करने का हवाला देकर टी20आई फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी है। जबकि वह वनडे व टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे। मगर मुश्ताक अहमद को लगता है कि कोहली अब जल्द ही T20I क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है कि कोहली जल्द ही देश की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना छोड़ देंगे, वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखेगा।’

IPL के कारण फ्लॉप हुई टीम

Virat kohli

T20 World Cup 2021 के शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। भारत के मैगा इवेंट में फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर कपिल देव सहित कईयों का मानना है कि IPL इसकी वजह रहा। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी कहा,

‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम आईपीएल के कारण विश्व कप में फ्लॉप रही। मुझे लगता है कि उनके खिलाड़ी विश्व कप से पहले इतने अधिक समय तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने से थक गए थे।’