रियान पराग को भारी पड़ा विराट के फॉर्म पर पोस्ट करना, अब झेलना पड़ रहा है किंग कोहली के फैंस का गुस्सा

Published - 14 Aug 2021, 01:30 PM

virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला पिछले कुछ वक्त से काफी खामोश है। इंग्लैंड सीरीज में भी अब तक उनका बल्ला बड़ी पारी नहीं खेल सका है। बल्कि नॉटिंघम टेस्ट में तो वह गोल्डन डक पर ही आउट हो गए थे। विराट का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के स्पिन ऑलराउंडर रियान पराग ने कोहली पर एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद किंग कोहली के फैंस उनपर भड़क उठे।

रियान पराग ने किया कोहली पर ट्वीट

कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले काफी वक्त से बड़ी पारी नहीं खेल सका है। जिसके चलते अब उनके फॉर्म पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। क्रिकेट गलियारों में भी कोहली की फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह भी विराट को लेकर एक ट्वीट कर बैठे।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- बटन लगाकर और कॉलर नीचे करके... विराट कोहली में पहले जैसी वाइब नहीं है। उनका ये ट्वीट किंग कोहली के फैंस को तनिक भी रास नहीं आया और फैंस ने उन्हें आड़े हाथ लिया। पराग को अपने इस पोस्ट के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

रियान पराग को भारी पड़ा Virat Kohli पर पोस्ट करना

Tagged:

विराट कोहली टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत रियान पराग