Virat Kohli-Rishabh pant Video- T20 World Cup 2021
Virat Kohli-Rishabh pant Video- T20 World Cup 2021

टी20 विश्व कप का आगाज इसी रविवार से होगा. इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कप्तान विकेटकीपर की खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे. लेकिन, उससे पहले बता दें कि, टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup 2021) के खिलाफ खेलेगी. जिसका इंतजार फैंस काफी लंबे वक्त से कर रहे हैं. क्या है विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नया वीडियो जानिए इस खबर के जरिए…

वर्ल्ड कप से पहले कप्तान और विकेटकीपर के बीच लगी शर्त!

Virat Kohli

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान ने भारतीय युवा विकेटकीपर को एक चैलेंज दिया है. जिसके मुताबिक यदि वो उस चुनौती को पूरा करने में नाकामयाब होते हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी. ऐसा वीडियो में दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत चल रही है. जिसे आप खुद भी देख सकते हैं. टी20 विश्व कप के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के नए प्रमोशनल वीडियो में भारतीय कप्तान खुद यह बात पंत से कहते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं और उनकी खिंचाई भी कर रहे हैं.

स्टार स्पोर्ट्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें ये दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ मजाक-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद फैंस इस पर अपना खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें वाकई ये वीडियो पसंद भी आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत से कहते हैं कि,“टी20 क्रिकेट में छक्के ही मैच जिताते हैं.” इस पर विकेटकीपर जवाब देते हैं- “चिंता मत कीजिए भईया मैं रोज प्रैक्टिस कर रहा हूं. याद है ना आपको कि इंडिया को एक विकेटकीपर ने ही सिक्स मारकर वर्ल्ड कप जिताया था.”

विकेटकीपर को प्लेइंग XI से होंगे बाहर!

T20 World Cup से पहले Virat Kohli ने Rishabh Pant को दिया बड़ा चैलेंज, ऐसा नहीं हुआ तो प्लेइंग XI से होंगे बाहर!

पंत का जवाब सुनने के बाद कप्तान कहते हैं कि, हां, लेकिन भारत के पास अभी तक कोई माही भाई जैसा विकेटकीपर नहीं हुआ है. इस पर युवा विकेटकीपर जवाब देते हुए कहते हैं कि भैया मैं हूं ना आपका विकेटकीपर. इस पर कप्तान कहते हैं कि मेरे पास कई सारे विकेटकीपर है देखते हैं कि वॉर्म-अप मुकाबले में कौन खेलेगा सोचते हैं. इस जवाब के बाद वो काफी मायूस नजर आते हैं. हालांकि आपको बता दें कि, आईपीएल 2021 खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होगी.

फिलहाल मेगा इवेंट के ग्रुप स्टेज की शुरूआत होने से पहले भारतीय टीम वॉर्म-अप मुकाबले खेलेगी. पहला प्रैक्टिस मैच 18 अक्टूबर को, दूसरा मुकाबला 20 अक्टूबर को खेलेगी. इसके बाद अपना पहला ही मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरी उतरेगी. इसके बाद 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा और फिर 3 नवंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)