T20 World Cup 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का अब तक का सफर बहुत ही निराशाजनक रहा है। टीम इंडिया को पहले पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया और अब दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने विराट एंड कंपनी को 8 विकेट से हराकर जीत अपने नाम कर ली। इस हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस बात को स्वीकार किया, कि उनकी टीम इन दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन ही नहीं कर सकी, इसलिए मैच नहीं जीत पाई।
Virat Kohli ने दी प्रतिक्रिया

Virat Kohli की कप्तानी वाली टीम इंडिया को T20 World Cup 2021 में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इस मैच में 111 का आसान सा लक्ष्य ही खड़ा कर सकी थी, क्योंकि कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। कप्तान Virat Kohli ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,
“मुझे लगा कि हम सामने क्रूर थे, जब हम मैदान में उतरे तो हम मजबूत स्थिति में नहीं थे, लेकिन न्यूजीलैंड ने उस दबाव को बरकरार रखा। जब भी हमने सेट होने की कोशिश की, हमने एक विकेट गंवा दिया। यह अक्सर तब होता है, जब आप झिझकते हैं कि आपको शॉट के लिए जाना चाहिए या नहीं।”
उठाना होगा रिस्क
टीम इंडिया ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में भारत ने हार का सामना किया है। पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार मिली थी और अब 8 विकेट से भारत हार गया। हालांकि मैच खत्म होने के बाद कप्तान Virat Kohli ने सकारात्मक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा,
“जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो काफी उम्मीदें होती हैं। हमें देखा जाता है, लोग स्टेडियम में आते हैं और भारत के लिए खेलने वाले सभी लोगों को इसे स्वीकार करना चाहिए और इससे निपटना चाहिए। हमने इन दो मैचों में अच्छा नहीं खेला है और इसलिए हम जीत नहीं पाए हैं। हमें आशावादी और सकारात्मक रहना होगा और कैल्क्युलेटिव रिस्क उठाना होगा। हमें दबाव को हटाकर अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देना होगा और सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा। टूर्नामेंट में खेलने के लिए अभी काफी क्रिकेट है।”
अब सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम अब तक खेले गए अपने दोनों ही मैच हार चुकी है। जिसके बाद अब टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन दिख रहा है। असल में अब भारत को अपने टॉप-4 में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर होना होगा। वहीं दूसरी ओर इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है और उनका जीत का खाता खुल गया है।
यह भी पढ़ें: प्लेयर ऑफ़ द मैच Ish Sodhi ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान,