IPL 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने इस दिग्गज की ली शरण, बल्लेबाजी पर मांगी टिप्स

Published - 24 Apr 2022, 08:54 AM

IPL 2022 Virat kohli meet brian lara After RCB vs SRH Match

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आईपीएल 2022 में भी खराब फॉर्म जारी है जो अब बड़े-बड़े दिग्गजों और क्रिकेट पंडितों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. इंटरनेशनल स्तर पर तो उनके बल्ले से साल 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं आया है. लेकिन, आईपीएल 2022 में उनसे उम्मीद थी कि वो फॉर्म में वापसी करेंगे. लेकिन, इस टूर्नामेंट में भी वो लगातार बल्ले से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब एक बड़े दिग्गज की शरण ली है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने ब्रायन लारा से मांगी हेल्प

Virat kohli meet brian lara After RCB vs SRH Match

दरअसल आईपीएल 2022 के इस सीजन में तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने वो कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. इस सीजन उनके हाथ आरसीबी की कप्तानी भी नहीं है और इसक फैसला उन्होंने खुद पिछले सीजन में ही कर लिया था. कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद लगा था अब वो प्रेशर से फ्री होकर खेलेंगे. लेकिन, कोहली का रनों का सूखा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और अब वो इस बारे में टिप्स लेने के लिए वो दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के पास पहुंचे हैं.

आईपीएल 2022 में बीते दिन शनिवार को डबल हैडर मुकाबला था. दूसरे मैच में बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था. लारा हैदराबाद के बल्लेबाजी सलाहकार हैं. मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) लारा से बात करते हुए नजर आए. इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. यहां तक कि आरसीबी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्रिकेट को लेकर बात करने का कोई बुरा समय नहीं होता. ये वो पल है जिसे हम सभी देखना पसंद करते हैं."

पिछले मैच में भी कोहली हुए थे गोल्डन डक

 Virat Kohli Talks with Brian Lara

बात करें बीते शनिवार को खेले गए मैच की तो विराट कोहली हैदराबाद के खिलाफ पहली ही गेंद पर डक हुए. मार्को यान्सेन ने उन्हें एडेन मार्कराम के हाथों कैच कराया. ये बैक टू बैक दूसरी बार है जब वो पहली ही गेंद पर डक होकर वापस पवेलियन लौटे हैं. इससे पहले वाले मैच में कोहली लखनऊ के खिलाफ पहली गेंद पर आउट हुए थे. पहली गेंद पर इस तरह विकेट फेंक देना बहुत कम ही बार देखा गया है.

लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये अब बड़ी समस्या बन गई है और उन्हें लगातार इससे जूझना पड़ रहा है. उनका बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं रहा है. इस सीजन में उनकी जो 2 बड़ी पारियां रही हैं वो क्रमश: 41 और 48 रन की थी. हैरानी की बात तो यह है कि इस सीजन में अभी तक उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं आया है. ऐसे में उम्मीद है कि ब्रायन लारा से कुछ टिप्स लेने के बाद उनके खेल में सुधार आएगा.

Tagged:

kane williamson Virat Kohli IPL 2022 RCB vs SRH Brian Lara RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.