"हमारी भाभी कैसी हों, सारा भाभी जैसी हों…", LIVE मैच में विराट कोहली ने भी लिए शुभमन गिल के मजे, वायरल हुआ VIDEO
"हमारी भाभी कैसी हों, सारा भाभी जैसी हों…", LIVE मैच में विराट कोहली ने भी लिए शुभमन गिल के मजे, वायरल हुआ VIDEO

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस समय अपनी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में दोहरे शतक और शतक के बदौलत 360 रन बनाए. जिसके चलते वह अब सोशल मीडिया से लेकर अख़बार तक सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. वहीं उनकी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी इस वक्त काफी चर्चा में है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले का एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें स्टैंड्स में बैठे फैंस शुभमन गिल को उनकी रुमर गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर का नाम लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जिस पर मैदान में मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) भी उनके मज़े लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Virat Kohli ने भी सारा के नाम से लिए शुभमन के मज़े

Virat Kohli

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता है. फैंस का मानना है कि यह दोनों मौजूदा समय में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं की गई है.

ऐसे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में जब शुभमन गिल बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तो स्टैंड्स में बैठे फैंस उनको सारा तेंदुलकर के नाम से ट्रोल कर रहे थे. वह कह रहे थे कि,

“हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो”

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ग़ौरतलब है कि इस वीडियो में दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) भी गिल के मज़े लेते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि कहीं न कहीं विराट (Virat Kohli) भी फैंस के साथ मिलकर शुभमन की खिल्ली उड़ा रहे हैं.

90 रनों से जीता भारत ने तीसरा मुकाबला

Team India

न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जिसके चलते निर्धारित 50 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 386 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसमें रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) के शतक ने अहम भूमिका निभाई. वहीं हार्दिक पंड्या (54) और विराट कोहली (36) ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 41.2 ओवर में ही 295 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. ऐसे में वह 90 रनों से अंतिम मुकाबला भी हार गई. हालांकि डेवॉन कॉनवे ने 138 रनों की जुझारू पारी खेली. बहरहाल, टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके. वहीं युजवेंद्र चहल ने भी 3 विकेट लिए. जबकि हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक को भी 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़े: कप्तान हार्दिक का ऐलान, आ रही है शोले-2.. जय-वीरू के अंदाज में धोनी संग की विंटेज बाइक की सवारी