Virat Kohli और आज की तारीख में हैं एक ख़ास सम्बन्ध, ऐसा करने वाले बने थे पहले भारतीय

Published - 28 Nov 2021, 07:12 AM

विराट कोहली और क्रिस गेल हैं वो बल्लेबाज, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बनाए 10 हजार से ज...

आज का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के एक ख़ास दिनों में से एक है. आज ही एक दिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच खेला था. इस खास मुकाबलें में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक लगाते हुए पिंक-बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. विराट का यह उनके करियर का 70 वा शतक था. हालाँकि उसके बाद से विराट अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लागा पाए है.

2 सालों से शतक नहीं लगा पाए है कप्तान कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. विराट ने अपना अंतिम शतक आज के ही दिन 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था. इस मैच में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली. वह डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने.

कोलकाता में खेले गए इस एतिहासिक टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर सिमट गई. जवाब में भारत चेतेश्वर पुजारा (55) और विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक की मदद से 347/9 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. बांग्लादेश दूसरी पारी में 195 रन ही बना सका और भारत ने यह मुकाबला पारी और 46 रनों से जीता. 9 विकेट लेने वाले इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

पिछले 2 सालों में प्रदर्शन में आई है गिरावट

Virat Kohli-NZ

कोहली (Virat Kohli) ने कोलकाता टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 मैच की 56 पारियों में 1989 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक लगाया है. सर्वोच्च स्कोर नाबाद 94 का रहा. हालांकि सभी फार्मेट में 50 से ऊपर का औसत रखने वाले कोहली की बल्लेबाजी में पिछले दो सालों में गिरावट देखने को मिली. कोहली पिछले दो साल में 40.59 की औसत से ही रन बना सके.

मुंबई में एक ख़ास रिकॉर्ड बना सकते हैं किंग कोहली

Virat Kohli

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले 2 टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला मुकाबला कानपूर में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान इस मुकाबलें से बाहर है और आराम कर रहे है. हालाँकि मुंबई में होने वाले दुसरे टेस्ट में कोहली (Virat Kohli) वापस आ जायेंगे और इस मुकाबलें में वो एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में विराट के पास बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड अपने नाम करना का मौका होगा. फिलहाल कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (41 शतक) के साथ संयुक्त रूप से नंबर वन हैं.

फिलहाल विराट के नाम अभी तक कुल 70 शतक है. उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) (100) और रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) (71) हैं.

Tagged:

sachin tendulkar Virat Kohli ishant sharma Ricky Ponting Pink Ball Test IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.