भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी लय में वापसी कर चुके हैं। उन्होंने एशिया कप 2022 के बाद से बैक टू बैक शानदार पारियां खेल फैंस को खासा प्रभावित किया है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले 50 ओवर के क्रिकेट में किंग कोहली अपना जलवा बिखरते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि अगर नीम करोली बाबा का विराट पर आशीर्वाद यूं ही बना रहा तो वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
Virat Kohli कर सकते हैं सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त
इस बात से कोई भी अनजान नहीं है कि करीब तीन साल तक विराट कोहली (Virat Kohli) आउट ऑफ फॉर्म थे। वह टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। लेकिन एशिया कप 2022 के जरिए लय में वापसी करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सितंबर 2022 से लेकर अब तक वह चार शतक जड़ चुके हैं, जिसमें से एक टी20 में और तीन वनडे में आया है।
वहीं, उनके वनडे में इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सैंकड़े बनाने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। क्योंकि विराट इस फॉर्मेट में 46 सेंचुरी ठोक चुके हैं और सचिन के नाम 49 शतक दर्ज हैं।
Virat Kohli पर है बाबा नीम करोली का आशीर्वाद
वहीं, कुछ फैंस का कहना है कि अगर बाबा नीम करोली के आशीर्वाद से वह सचिन के रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद विराट ब्रेक पर थे। इस दौरान वह पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड स्थित बाबा नीम करोली के आश्रम उनका आशीर्वाद लेने गए थे। इसके बाद जब उन्होंने क्रिकेट मैदान पर वापसी की तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया। बाबा के दर्शन के बाद से किंग कोहली ने तीन शतक जड़ दिए हैं।
Comments are closed.