"फिर पनौतियों से हाथ मिला लिया", पाकिस्तान के खिलाड़ियों से विराट कोहली ने मिलाया हाथ, तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
Published - 13 Mar 2024, 06:48 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पुरानी घातक फॉर्म में वापिस आ चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर उनका बल्ला विरोधी टीम पर जमकर कहर बरपा रहा है। पाकिस्तान और नीदरलैंड की जमकर धुलाई करने के बाद वह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
वहीं इस भिड़ंत से पहले वह अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। पाक खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Virat Kohli आए पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ बातचीत करते नजर
बैक टू बैक दो जीत के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने आत्मविश्वास से भरपूर होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी को रविवार यानी 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए टीम पर्थ पहुंच चुकी है।
वहीं पाकिस्तान भी अपने अगले मुकाबले के लिए पर्थ में ही है। ऐसे में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की मुलाकात पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और हरिस रउफ से हुई। विराट की पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
विराट ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलाया हाथ तो फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
https://twitter.com/Prasunj52754874/status/1586274762732412928?s=20
Father talking with his sons..
— SavageCreature (@SavageCreature) October 29, 2022
Be careful Indians, we're supporting you in tomorrow's match, and whom we support they get lose😂#INDvsSA
— Aysha Khan (@ayshakhan_ak) October 29, 2022
https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1586314082138738690?s=20
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1586314756084084736?s=20
Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम के लिए खेली विनिंग पारी
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी। उन्होंने टीम के लिए हारा हुआ मुकाबला जीता था। दोनों टीमों के बीच काफी ही रोमांचक भिड़ंत हुई। हालांकि मुकाबले का नतीजा आखिरी गेंद पर तय हुआ। विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम के लिए मैच जीता।
इस दौरान उनके बल्ले से खूब छक्के-चौके भी देखने को मिले। इसके अलावा नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने घातक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद पारी खेली। ऐसे में अब भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि किंग कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इसी लय में नजर आए और टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेले।
Tagged:
team india indian cricket team Virat Kohli