बांग्लादेश में सीरीज कब्जाने के बाद विराट कोहली ने जीता दिल, मेहदी हसन को दिया खास तोहफा
Published - 26 Dec 2022, 05:20 AM
 
                          टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जितना अपने गुस्सैल रवैया के लिए जगत प्रसिद्ध है, उतने ही वह अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें कई बार अपने साथी खिलाड़ी और और विपक्षियों के साथ मजाक मस्ती करते हुए देखा गया है, जिसने सबको काफी प्रभावित किया है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ वह एक बार फिर अपनी दरियादिली का नमूना पेश करते हुए नजर आए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद उस खिलाड़ी को तोहफा दिया जिससे उनकी कथित रूप से मुकाबले के दौरान कहा-सुनी हुई थी।
Virat Kohli की दरियादिली ने जीता सबका दिल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/FkzsTmVXwAEZ0E8.jpeg)
25 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित की गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंत हो गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से जीत हासिल की। वहीं, इस सीरीज के खत्म हो जाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी मेहदी हसन को एक खास तोहफा देते हुए नजर आए। उन्होंने मेहदी को अपनी साइन की हुई जर्सी तोहफे के तौर पर दी। उनके इस जेस्चर ने सबका दिल जीत लिया। दरअसल, भारत की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली और मेहदी हसन और बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों के बीच कहा-सुनी हो गई थी।
जिसके बाद विराट मेहदी समेत बांग्लादेश टीम पर भड़के हुए नजर आए। बात यहां तक पहुंच गई कि विराट को अपशब्द कहते हुए भी दिखा गया। हुआ यूं कि मेहदी हसन ने उन्हें मोमिनुल हक के हाथों आउट करवाया। जब वह आउट होकर वापिस जाने लगे तो बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने उन्हें कुछ कहते नजर आए और इसे देख किंग कोहली गुस्से में आ गए। इसके बाद अब किंग कोहली ने दरियादिली दिखात हुए अपनी जर्सी मेहदी को गिफ्ट की।
बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप हुए Virat Kohli
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Virat-Kohli-3.jpg)
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से बिल्कुल ही फ्लॉप नजर आए। वनडे और टी20 क्रिकेट में अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके विराट इस फॉर्मेट में कुछ खास अच्छे नहीं रहे। वह पहले मैच में उन्होंने 20 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से 25 रन निकले। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि उन्हें इस फॉर्मेट में अपनी लय खोजने की सख्त जरूरत है। इसी के साथ बता दें कि बांग्लादेश को पहले मुकाबले में 188 रन और दूसरे मुकाबले में 3 विकेट से मात देकर टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है।
ऑथर के बारे में
 
                      मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर
 
    
    
    
    
    
    
    
    
   