ENG vs IND: इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बुरा फॉर्म गुजरने का नाम ही नहीं ले रहा है। साथ ही उनकी किस्मत भी बिल्कुल रूठी हुई प्रतीत हो रही है। इंग्लैंड और भारत के बीच जारी 5वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे, इन दिनों जिस प्रकार से ये दिग्गज अतरंगी तरीके से आउट हो रहा है एक बार फिर उसका ही मुजायरा देखने को मिला है। साथ ही इस बार इंग्लैंड के जो रूट ने विराट के अंदाज में ही उनका विकेट सेलिब्रेट किया।
Virat Kohli सिर्फ 20 रन बनाकर लौटे पवेलियन
हनुमा विहारी के रूप में दूसरा विकेट गिर जाने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली दूसरी पारी में बेहद सकारात्मक रूप से बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने शानदार कवर ड्राइव से चौका बटोरा। शानदार लय में नजर आए कोहली से इस बार सभी को एक बड़ी पारी की उम्मीद जाग चुकी थी। चेतेश्वर पुजारा के साथ उन्होंने साझेदारी बनाना शुरू भी कर दिया था।
लेकिन 30वें ओवर में गेंदबाजी करने आए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) को 2 बार छकाने के बाद आखिरकार उन्होंने 5वीं गेंद पर कोहली को चलता किया। लेकिन कोहली जिस प्रकार आउट हुए उससे पता चलता है कि इन दिनों उनके सितारे गर्दिश में है।
जो रूट ने Virat Kohli के अंदाज में ही मनाया जश्न
दरअसल, गेंद विराट (Virat Kohli) के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के पास जा रही थी, लेकिन कीपर ने गेंद को छटक दिया। वहीं इस समय चौकन्ने रहे स्लिप पर खड़े जो रूट ने गेंद को मैदान पर गिरने से पहले लपक लिया। कैच लेने के बाद जो रूट ने विराट के अंदाज में ही मैदान का चक्कर लगाया जश्न मनाया। इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Ben Stokes does the trick for England with the wicket of Virat Kohli. pic.twitter.com/NH0mn1o7sB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2022
Comments are closed.