विराट 67 टेस्ट मुकाबलों के बाद इस मामले में सचिन और द्रविड़ से निकले आगे

Published - 08 Aug 2018, 09:57 AM

खिलाड़ी

पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में खुद को परिपक्व करने वाले विराट कोहली रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े जा रहे हैं। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को भी अब वह टक्कर देते दिख रहे हैं।

कोहली अब तक 67 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं और अगर उनकी तुलना द्रविड़ और सचिन के 67 मुकाबलों से किया जाए तो वह रनों के मामले में दोनों से आगे हैं। विराट ने 67 टेस्ट मुकाबलों में कुल 5754 रन मार दिए हैं। लेकिन विराट कोहली इस मामले में गावस्कर से पीछे रह गए।

हर साल करीब 2.7 की औसत से टेस्ट में शतक मार रहे विराट

Pic credit: Getty images

विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक मार टेस्ट क्रिकेट में कुल 22 शतक अपने नाम कर दिया हैं। यानी अब तक के कैरियर में विराट 2.7 की औसत से शतक मार रहे है। यानी अगर इसी तरह विराट अगले 10 सालों तक खेलते रहे तो समझ जाइए क्रिकेट जगत को नया शतक किंग मिल जाएगा।

Pic credit: Getty images

हिसाब लगाया जाए तो मौजूदा समय में साल भर में टेस्ट क्रिकेट में शतक मारने का उनका औसत 2.7 हैं। यानी अगले 10 सालों में वह करीब 27 से 28 शतक मार जाएंगे। यानी अभी के 22 जोड़ आने वाले दस सालों के 28 कुल 50 शतक।

सचिन, द्रविड़, विराट और गावस्कर का टेस्ट कैरियर

खिलाड़ी मैच रन औसत शतक
सचिन 200 15,921 53.78 51
द्रविड़ 164 13,288 52.31 36
गावस्कर 125 10,122 51.12 34
कोहली 67 5,754 54.28 22

Details- bhaskar.com

लेकिन कैरियर के शुरुआती आठ सालों में राहुल के नाम सबसे ज्यादा रन

Pic credit: Getty images

राहुल द्रविड़ ने 1996 में टेस्ट कॅरियर की शुरुआत की। उसके बाद से शुरुआती 8 साल में यानी 2003 तक उन्होंने 69 टेस्ट खेले। इन 69 टेस्ट मुकाबलों में द्रविड़ ने कुल 6417 रन बनाए ।

Pic credit: Getty images

कोहली ने भी अपने 8 साल के टेस्ट कैरियर में अब तक 67 टेस्ट मुकाबले खेल लिए हैं । रनों के मामले में वह द्रविड़ से पहले 8 साल के टेस्ट कैरियर में 663 रन पीछे रह गए। यह अलग बात हैं कि इन चारों में विराट ने सबसे अधिक 22 टेस्ट शतक मार दिए हैं। जबकि पहले 8 साल के टेस्ट कैरियर में सचिन के नाम मात्र 10 टेस्ट शतक ही थे।

टेस्ट कैरियर के पहले आठ साल में सचिन, द्रविड़, विराट और गावस्कर

खिलाड़ी मैच रन शतक
द्रविड़ 69 6,417 16
कोहली 67 5,754 22
गावस्कर 43 4,240 18
सचिन 46 3,106 10

Tagged:

sachin tendulkar records Rahul Dravid sunil gavaskar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.