Virat Kohli Smiled After his Wicket - BAN vs IND

BAN vs IND: बांग्लादेश दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं, टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद लगभग 3 हफ्ते के आराम के बाद मैदान पर लौटे विराट किसी भी लहजे से लय में नजर नहीं आए हैं। पहले वनडे मुकाबले में वह 9 रन की मामूली पारी खेलकर पवेलियन की राह चलते बने तो अब दूसरे मैच में भी 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह सिर्फ 5 रन का ही योगदान दे पाए। लेकिन इस बीच हैरानी की बात ये है कि विराट अपने ही विकेट के बाद बेशर्मी से हंसते हुए नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आउट होने के बाद बेशर्मों की तरह हंसे Virat Kohli

Virat Kohli - Team India

दरअसल, भारत के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश की पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। कैच के प्रयास में गेंद उनकी हथेली पर जाकर लगी जिसके कारण उनकी उंगली से खून बहने लगा। जिसके चलते उन्हें अस्पताल जाना पड़ा, भारत की पारी शुरू होने से पहले वह मैदान में वापस तो लौट चुके थे। लेकिन बल्लेबाजी के लिए सक्षम नहीं थे, ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरना पड़ा।

विराट (Virat Kohli) ने पहली ही गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया, जिसके चलते कयास लगाने जाने लगे कि वह बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं। लेकिन पारी के दूसरे ही ओवर की 5वीं गेंद पर उन्हें तेज गेंदबाज इबादत हुसेन ने पवेलियन की राह लौटा दिया। एक शॉर्ट पिच गेंद को विराट पुल मारने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेटों पर जाकर लगी।

उनके इस प्रकार आउट होने से भारत को बड़ा झटका तो लगा ही, लेकिन पवेलियन लौटने से पहले विराट (Virat Kohli) पिच पर खड़े ही अपने विकेट पर हंसते हुए नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा का विषय बन रहा है। आप भी यह वीडियो नीचे दिए गए लिंक के जरिए देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो – 

यह भी पढ़ें – Umran Malik ने 151 KMPH की रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाज का उड़ाया डंडा, 3 फुट दूर जाकर गिरी गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO