Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट जगत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. वहीं विराट ने साल 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी. दोनों ही काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट करते हुए आ रहे थे. वहीं अब आज यानि 11 दिसंबर को दोनों की शादी को पूरे 5 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर विराट (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है. जोकि अब इंटरनेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
Virat Kohli ने अनुष्का के साथ साझा की प्यार भरी तस्वीर
आपको बता दें कि 11 दिसंबर 2022 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं. जिसके शुभ अवसर पर विराट ने अनुष्का के साथ एक प्यार भरी तस्वीर साझा की है. कोहली ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि,
“अनंत काल की यात्रा पर 5 साल. मैं तुम्हें पाकर बहुत धन्य हूं, मैं तुम्हें अपने पूरे दिल से प्यार करता हूं.”
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा 72वां शतक
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीसरे वनडे मुकाबले में एक शानदार शतक जड़कर सबको काफी प्रभावित किया है. कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 72वां शतक था. जिसके चलते उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग को भी शतक के मामले में पछाड़ दिया.
विराट कोहली ने अपने करियर का 72वां शतक वनडे में सिर्फ 85 गेंदों में पूरा किया. वहीं उन्होंने कुल 91 गेंदों में 113 रनों की गज़ब की पारी खेली. इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 124.18 का रहा. जिसमें उनके बल्ले से 11 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.