भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना के चलते बिगड़े हालात को देखते हुए मदद का हाथ बढ़ाया था. दोनों ने इसके लिए एक कैंपेन की भी शुरूआत की थी. जिसके जरिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा हेल्प करने की दोनों ने अपील की थी. इस कैंपेन के जरिए वायरस से प्रभावित होने वाले पीड़ितों की मदद के लिए अब तक कई लोग आगे आकर दान कर चुके हैं.
विराट-अनुष्का के कैंपेन ने जुटाई इतनी राशि
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का की ओर से चलाए गए इस क्राउड फंडिंग कैंपेन का लक्ष्य 1 हफ्ते में 7 करोड़ रूपये जमा करने का था. दिलचस्प बात तो यह है कि, 5 करोड़ रुपए की राशि #इन दिस टुगेदर (#InThisTogether) नाम के कैंपेन ने जुटा ली है. इस कैंपेन की शुरूआत दोनों सितारों ने 7 मई को की थी और अब तक 5 दिन में 5.22 करोड़ फंड में आ चुके हैं.
इस लक्ष्य को पूरा करने में अभी भी 2 दिन बाकी हैं, जिसे पूरा करने के लिए 1.78 करोड़ रुपए की जरूरत है. इस फंड में सबसे पहले विराट और अनुष्का ने खुद 2 करोड़ रुपए दान किए थे. इस कैंपेन के जरिए जितनी भी राशि जमा होगी उसे ACT ग्रांट्स को दिया जाएगा. ये लोग इस रकम का इस्तेमाल जरूरतमंदों लोगों को ऑक्सीजन, मेडिकल इक्विपमेंट और मैन-पावर और वैक्सीनेशन फैसिलिटी पहुंचाने में करेंगे.
इस देश को हम सभी की जरूरत है- विरूष्का
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का के इस फंड में युजवेंद्र चहल ने भी 90 हजार रूपये डोनेट किए थे. इसके अलावा श्याम स्टील ने कैंपेन में 10 लाख रुपए दान कर चुके हैं. इस बारे में खुद कोहली ने ही बताया है. इन दिनों भारत में कोरोना के चलते स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है. अस्पताल में मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था तक नहीं है, ऐसे में देश के कई नामचीन सितारों के साथ ही आम लोग भी अपनी तरफ से पूरी मदद की कोशिश कर रहे हैं.
इस कैंपेन की शुरूआत करते हुए विराट और अनुष्का ने एक वीडियो साझा किया था. जिसके जरिए दोनों ने कहा था कि, हमारा देश इस समय एक बुरे दौर से गुजर रहा है. इस हालात में हम सबको को एकजुट होने के साथ इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है. वक्त है कि हम लोगों की जान बचाएं.
लोगों को असहाय देख हम बेहद दुखी हैं- विराट
बीते कुछ वक्त से मैं और अनुष्का लोगों को असहाय देखकर और जान गंवाते देखकर बेहद दुखी और परेशान हैं. इस देश को सभी की आवश्यकता है. इस स्थिति में मदद करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को सोमवार को कोवीशील्ड वैक्सीन की भी पहली डोज ली है.
Thanks to each & every one of you who has donated so far. But there is still so much to be done. Let us all continue to serve & support our country. Every little bit makes a difference. Link in bio.
Stay home, stay safe & step out only when necessary. 🙏#InThisTogether #ActNow pic.twitter.com/Ily267iaeY
— Virat Kohli (@imVkohli) May 10, 2021