5. वेस्टइंडीज (क्रेग ब्रेथवेट और कीरोन पोलार्ड)
वनडे क्रिकेट के इतिहास के पहले दोनों विश्वकप (1975 व 1979) जीतने और 2012 व 2016 में टी20 विश्वकप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त बहुत ही मुश्किल के दौर से गुजर रही है। एक समय क्रिकेट की दुनिया की सबसे ताकतवर टीम अपने खिलाड़ियों के बुरे प्रदर्शन से जूझ रही है।
वैसे बता दें कि टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने अपने दो अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं। टेस्ट में क्रेग ब्रेथवेट ने 13 मैचों में अभी तक अगुआई की है और 3 मैचों में जीत दिलवाई है, वहीं किरोन पोलार्ड वनडे (20 मैचों में 12 जीत) और टी20 (26 मैचों में 9 जीत) में कमान संभाल रहे हैं। बता दें कि यह दोनों ही शीर्षक्रम के आक्रामक बल्लेबाज हैं।