VIDEO: युसूफ के शतक के बाद कुछ इस तरह ख़ुशी के मारे पागल हो गये थे इरफ़ान पठान, वीडियो देख नहीं रुकेगी हँसी

घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्राफी सत्र 2017-18 के बहुत ही जोरदार आगाज हो चुका हैं. शुक्रवार, 6 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी 2017 का आगाज हुआ और टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में कई जोरदार मुकाबलें देखने को मिले. पहले राउंड में रोमांचक मुकाबलों के साथ साथ कई एतिहासिक और बेहतरीन पारियां भी देखने को मिली.
पठान बने पहले राउंड के सबसे बड़े सुपर स्टार
लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान के लिए रणजी के नये सत्र की शुरुआत किसी भी बड़े सपने से कम नहीं रही. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि रणजी ट्रॉफीइ युसूफ पठान अपनी घरेलू टीम बड़ौदा से खेलते हैं और इस साल टीम का सबसे पहला मुकाबला मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला गया.
मध्य प्रदेश के विरुद्ध खेले गये, इस मैच में युसूफ पठान ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. दरअसल इस मैच की दोनों पारियों में युसूफ पठान ने शानदार शतकीय पारी खेली. पहली पारी में जहाँ युसूफ के बल्ले से 111 रन निकले, तो दूसरी पारी में युसूफ ने नाबाद 136 रनों की पारी खेली. इस पूरे मैच में युसूफ का स्ट्राइक 91.03 का रहा.
ख़ुशी से झूम उठे इरफ़ान
अपने भाई की शानदार पारी से टीम के कप्तान और दिग्गज ऑल राउंडर इरफ़ान पठान बहुत ही ज्यादा खुश दिखाई दिए. पहली पारी के दौरान जब युसूफ ने अपना शतक पूरा किया, तब इरफ़ान दूसरे छोर नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाजी कर रहे थे. जैसे ही युसूफ ने एक बड़ा शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया, वैसे ही इरफ़ान खुशी से झूम उठे. इरफ़ान पठान का रिएक्शन युसूफ के शतक के बाद देखने लायक था.
इरफ़ान पठान ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर इसकी एक बहुत ही शानदार वीडियो भी शेयर की. वीडियो देख आप भी कहेंगे, वाकई में पठान भाइयों के बीच बहुत ही ज्यादा प्यार हैं.
यहाँ देखे वीडियो:
That's how the big man @iamyusufpathan got to his 100 #pureemotion #sheerjoy #love pic.twitter.com/3QVrnLkJmz
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 11, 2017
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि इस मैच की पहली पारी के दौरान पठान बन्धुओं के बीच एक बेहद ही शानदार 188 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी. मगर अफ़सोस टीम मैच जीतने में नाकाम रही और 8 विकेट से हार गयी.
मैच में इरफ़ान पठान ने एक अर्द्धशतक की सहायता के साथ कुल 84 रन बनाये और एक विकेट भी हासिल की. आगामी मैचों में अगर दोनों भाइयों का प्रदर्शन ऐसा ही रहा, तो बेशक इनकी टीम में वापसी होने में देर नहीं लगेंगी.
Tagged:
Yusuf Pathan Ranji trophy Irfan Pathan