ind 650 122113083003

जहाँ पिछल्ले साल कोहली और अनुष्का की शादी ने अपना ध्यान अपनी और खींचा था. वही अब साउथ अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ वर्नोन फिलेंडर ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर के सबका ध्यान अपनी और खींचा है. आप को बता दे कि भारत  के  खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहद शानदार किया था. उनकी तेज़ गेंदबाज़ी की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रहा था.

अपनी गर्लफ्रेंड से की थी शादी  

5551 022518045725

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले फिलेंडर ने 24 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड से चुपचाप शादी कर ली है. आप को बता दे कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम मैंडी हडसन है.

5555 022518045943

फिलेंडर की शादी के दिन साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा था. उसी दिन उन्होंने सबसे दूर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली.

फिलेंडर ने अपनी शादी का खुलासा अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से किया.उन्होंने शादी की फोटो को शेयर किया था. वही उनकी वाइफ  मैंडी हडसन ने भी शादी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.

2016 में की थी सगाई 

5556 022518045943

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पीडस्टार फिलेंडर ने अपनी गर्लफ्रेंड मैंडी हडसन से साल 2016 में सगाई कर ली थी. आप को बता दे कि मैंडी हडसन एक प्रतिष्ठित कंपनी में लेखाकार का काम करती है.वही दोनों पिछले काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

सीरीज के दौरान लिया था फैसला 

5553 022518045943

फिलेंडर को साउथ अफ्रीका की लिमिटेड ओवर की टीम में शामिल नही किया गया था. ऐसे में जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ वन डे और टी-20 की सीरीज खेल रही थी, तब फिलेंडर ने अपनी अपनी गर्लफ्रेंड मैंडी हडसन से शादी करने का फैसला किया था और उन्होंने टी-20 के आखिरी मैच के दौरान शादी कर ली.

आप को बता दे कि फिलेंडर ने साउथ अफ्रीका के लिए 50 टेस्ट मैचों में 21.86 की औसत से 188 विकेट लिए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *