Venkatesh Iyer trolled by fans
Venkatesh Iyer trolled by fans

IPL 2022 के 41वें मैच में कोलकाता की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) एक बार फिर से फ्लॉप रहे. इस साल उनका बल्ला अभी तक पूरी तरह से शांत रहा है जो अब फैंस को बुरी तरह से चुभने लगा है. लगातार उनकी फ्लॉप पारियों का असर टीम पर भी पड़ रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरूआत काफी खराब रही है. आज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को ओपनिंग का मौका दिया गया था लेकिन, सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तो फैंस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

फैंस के निशाने पर एक बार फिर आए Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में शुरूआत भले ही जीत के साथ की थी. लेकिन, लीग स्टेज के मुकाबले आगे बढ़ने के साथ टीम की कमजोरी भी जगजाहिर हो गई है. बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है. खासकर पिछले साल एक बड़ा नाम बनाने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी.

इस सीजन में उन्होंने 9 मैच में सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. इसके अलावा बाकी मैचों में उन्हें दहाई का आंकड़ा छूने में संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. आज के मुकाबले में तो सिर्फ 6 रन बनाकर ही वो आउट हो गए. जिसके बाद तो फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इस मुकाबले में जीत के लिए कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 147 रन का लक्ष्य रखा है.

Venkatesh Iyer को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

 

One reply on “DC vs KKR: Venkatesh Iyer के लगातार फ्लॉ शो पर भड़के फैंस, प्लेइंग-11 से बाहर करने की उठाई मांग”

Comments are closed.