दिलीप वेंगसरकर ने सौरव गांगुली के टेस्ट करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा
Published - 21 May 2020, 06:03 AM

Table of Contents
पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रह चुके दिलीप वेंगसरकर का ऐसा मानना है कि यदि सौरव गांगुली को टेस्ट क्रिकेट में ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता तो वह इस फॉर्मेट में और अधिक सफलता दर्ज करते. सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7212 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 35 अर्द्धशतक भी देखने को मिले.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट करियर का बेहद ही जोरदार आगाज किया था और अपने पहले ही टेस्ट मैच में दादा ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध बेहतरीन शतक जमाया था. गांगुली ने टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाजों में से एक रहे और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम की सफलता में अपना अहम योगदान दिया.
वेंगसरकर को याद आई ब्रिस्बेन की पारी
हाल में ही दिलीप वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया जहाँ उन्होंने सौरव गांगुली की 2002-03 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ब्रिस्बेन के मैदान पर खेली गई 144 रनों की शानदार पारी को याद किया. दिलीप ने कहा,
‘’मुझे हमेशा विश्वास था कि उन्होंने (गांगुली) टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया होगा. ब्रिस्बेन में उनकी पारी एक क्लास एक्ट थी.’’
स्पिन खेलने में मास्टर थे दादा
स्पिनरों का सामना करने के दौरान गांगुली शानदार थे क्योंकि उन्होंने गेंद को पिच पर लाने के लिए गिल्टी के साथ अपने फेट का इस्तेमाल किया. गांगुली अपने शॉट्स को ऑफ-साइड के माध्यम से खेलना पसंद था. वास्तव में, राहुल द्रविड़ ने एक बार प्रसिद्ध रूप से कहा था, 'ऊपर की ओर, वहाँ भगवान है, फिर दादा है.'
दिलीप वेंगसरकर ने कहा, “स्पिनरों के खिलाफ वह एक शानदार खिलाड़ी थे, उन्होंने ऑफ साइड पर शॉट खेलने की बात दोहराई. खेल का एक बहुत अच्छा छात्र और मानव प्रबंधन में अच्छा, उसने बड़ी सफलता के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनको अगर टेस्ट में ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता तो उनका कद और ऊँचा होता.’’
कप्तानी में भी कमाया नाम
सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. दादा ने 49 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया जिसमें 21 मैचों में जीत हासिल की और 13 में हार का सामना करना पड़ा जबकि 15 मैच ड्रा रहे। इस प्रकार, गांगुली का जीत प्रतिशत 42.85 था.
गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में से खेले, स्टाइलिश बल्लेबाज ने 68 मैचों में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 37.39 की औसत से 3440 रन बनाए जबकि पांच पर बल्लेबाजी की, जो उनके करियर औसत से पांच कम है.
Tagged:
दिलीप वेंगसरकर सौरव गांगुली