0000 13

भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया 4 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी। आगामी दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, टीम के स्टार क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती चोटिल होकर आगामी दौरे से बाहर हो गए। अब वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम इंडिया ने एक युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।

वरुण चक्रवर्ती ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर

Varun Chakravarthy

आईपीएल में कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को पिछले दिनों आगामी दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन बीसीसीआई ने आज प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की वरुण चक्रवर्ती आगामी दौरे पर नहीं जाएंगे, क्योंकि उनके कंधे में चोट लग गई है। बीसीसीआई ने वरुण चक्रवर्ती के रिप्लेसमेंट की घोषणा भी की।

बीसीसीआई ने टी नटराजन को चक्रवर्ती की जगह टीम का हिस्सा बनाया है, टी नटराजन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया। टी नटराजन ने आईपीएल के इस सीजन हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया।

टी नटराजन ने किया शानदार प्रदर्शन

928224 natarajan ipl 2020

टी नटराजन ने आईपीएल के इस सीजन 16 मैच में खेले, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए 16 विकेट झटके। इस दौरान अगर उनकी गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। नटराजन ने 8.02 की इकॉनमी से रन खर्च किए।

अब देखना दिलचस्प होगा की नटराजन को टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं, वही अगर नटराजन को मौका मिलेगा तो क्या वह वैसा ही प्रदर्शन करेंगे जैसा वह आईपीएल में करते नजर आए। नटराजन के गेंदबाजी की खास बात यह रही है की वह डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी किए।

चक्रवर्ती ने भी मचाया धमाल

0000 13

वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्हे टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन चोटिल होने की वजह से वह आगामी दौरे पर नहीं जा पाएंगे। अगर वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस सीजन 13 मैच खेले जिसमें उन्होंने 17 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल के इस सीजन 2 मैचों में धोनी को भी आउट किया।