वरुण चक्रवर्ती

आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरूण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) समेत कई खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम आज श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. शिखर धवन की कप्तानी में 2-1 से वनडे श्रृंखला कब्जा जमाने में टीम इंडिया सफल रही थी. लेकिन, आखिरी मैच में भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. शानदार गेंदबाजी के बाद लंकाई टीम ने बल्लेबाजी में भी बेहतरी प्रदर्शन करते हुए आखिरी वनडे मैच पर कब्जा जमा लिया था.

वरूण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) को पहले टी20 में मौका मिलना तय!

Varun Chakravarthy

 

रविवार को शुरू हो रहे पहले टी20 मुकाबले में रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. जाहिर सी बात है कि, टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे राहुल द्रविड़ इस सीरीज में उन्हें  आजमाना चाहेंगे. जो ऑफ ब्रेक, कैरम बॉल और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए लेग ब्रेक भी कर लेते हैं. अपनी इसी खासियत के लिए वो आईपीएल में भी चर्चा में बने रहते हैं. इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चुना गया था.

लेकिन, खराब फिटनेस और इंजरी की वजह से वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में भी वो अपनी जगह प्लेइंग 11 में नहीं बना सके थे. लेकिन, भारतीय टीम यूएई में इस साल आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही एक स्पिनर की तलाश में जुटी है. ऐसे में इस 29 वर्षीय गेंदबाज को साबित करने का मौका दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है.

पडिक्कल-गायकवाड़ में से किसी एक को मिल सकता है मौका

photo 2021 07 25 10 20 35

पहले टी20 मैच में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) में से भी किसी को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. इन दोनों का आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इतना ही नहीं पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड की उड़ान भरने के लिए तैयार हो चुके हैं. ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट पडिक्क्ल और गायकवाड़ में किसी एक को ओपनर के तौर पर पदार्पण का मौका दे सकती है.

ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि, ईशान किशन और संजू सैमसन को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में उतारा जा सकता है. साथ ही मनीष पांडे का पत्ता मध्यक्रम से पत्ता कट सकता है. वहीं पंड्या जोड़ी का चयन भी प्लेइंग 11 में तय माना जा रहा है.

अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर श्रीलंका का बढ़ा आत्मविश्वास

photo 2021 07 24 10 01 33

भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को आखिरी वनडे में मिले आराम के बाद दोनों पहले टी20 मैच में फिर से टीम को नई जीत दिलाने के लिए तैयार होंगे. वहीं स्पिन विभाग में वरूण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) और क्रुणाल के साथ युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है. श्रीलंका ने भारतीय टीम के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 9 साल बाद आखिर odi मुकाबले में जीत हासिल की थी. इससे उसका आत्मविश्वास भी बढ़ा है.

श्रीलंका टीम के बने नए कप्तान दासुन शनाका लगातार अपने साथी खिलाड़ियों में जीत का जोश जगाने के प्रयास में लगे हुए हैं. टीम में भानुका राजपक्षा, चमिका करुणारत्ने और अविष्का फर्नांडो जैसे बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. जिन्होंने तीसरे मुकाबले में खुद को साबित करके भी दिखाया था.

ऐसी है दोनों देशों की टीम

photo 2021 07 21 11 56 40 1

टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी सॉव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.

श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, दुष्मंथा संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना.