5 अनमैरिड भारतीय खिलाड़ी और ये हैं उनकी वेलेंटाइन, एक नाम चौकाने वाला शामिल

Published - 14 Feb 2021, 04:51 PM

वेलेंटाइन

आज के दिन पूरे देशभर में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. ऐसे में हम बात करें क्रिकेट जगत की, तो भला इसमें खेल जगत कैसे पीछे रह सकता है. कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी शादी तो नहीं हुई, लेकिन अक्सर वो अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, इन खिलाड़ियों के लिए इनका वेलेंटाइन डे काफी खास है.

आज की इस रिपोर्ट में हम ऐसे 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनका वेलेनटाइन डे कौन है, ये आपको हम अपनी इस खबर में बताएंगे. इस लिस्ट में टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ियों का नाम शामिल है, ऐसे में हमें यकीन है कि, इनके बारे में जानने के लिए आप भी काफी ज्यादा उत्सुक होंगे.

केएल राहुल

वेलेंटाइन

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज और क्रिकेट जगत की मशहूर हस्ती केएल राहुल की, जो अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. हालांकि उन्होंने कभी इस बात का ऐलान नहीं किया वो रिलेशनशिप में हैं, लेकिन जिस तरह से वो बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करते हैं, उससे साफ पता चलता है कि, दोनों के बीच अफेयर परवान पर है.

आथिया शेट्टी, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं, जिनके साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर केएल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. दोनों एक-दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करना भी नहीं भूलते हैं.

ऐसे में जाहिर सी बात है कि, इस खिलाड़ी की वेलेंटाइन डे आथिया शेट्टी हैं. हाल ही में दोनों एक साथ उथप्पा के घर डिनर करने भी करने पहुंचे थे. इससे साफ जाहिर है कि, दोनों एक-दूसरे के लिए बेहद सीरियस भी हैं.

ऋषभ पंत

वेलेंटाइन-1

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम आता है, जिन्होंने साल 2019 में ही एक तस्वीर साझा करते हुए, रिलेशनशिप में होने की बात कबूल की थी. अब उनकी वेलेनटाइन कौन हैं, ये जानने के लिए तो आप भी उत्सुक होंगे.

दरअसल इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि, मैं तुम्हें खुश रखना चाहता हूं. क्योंकि तुम मेरी खुशी की वजह हो. उनके इस कैप्शन ने फैंस का भी दिल जीत लिया था. ऐसे में अब आप ये तो समझ ही गए होंगे, वो आशा नेगी के प्यार में किस कदर डूबे हैं.

तूफानी बल्लेबाज की वेलेटाइन डे गर्ल काफी खूबसूरत हैं. उन्होंने भी पंत के प्यार का जवाब सरेआम रोमांटिक अंदाज में दिया था. खबरों की माने तो आशा नेगी उत्तराखंड की रहने वाली हैं. पेशे से वो इंटरप्रेनॉर और इंटीरियर डेकॉर डिजाइनर हैं.

नवदीप सैनी

वेलेंटाइन

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं नवदीप सैनी की, जो टीम इंडिया के शानदार गेंदबाजों की लिस्ट में गिने जाते हैं. वर्ल्ड कप के बाद से ही वो भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. बीते साल ही एक तस्वीर अपलोड करते हुए उन्होंने पब्लिकली रिलेशनशिप में होने की बात कबूल की थी.

ऐसे में उनकी वेलेंटाइन गर्ल कोई और नहीं बल्कि पूजा बिजारनिया हैं. जिनके साथ साल 2020 में नवदीप ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, और अपने प्यार का इजहार किया था. उस तस्वीरे में सैनी को उनकी गर्लफ्रेंड KISS करती हुई नजर आई थीं.

पूजा बिजारनिया के साथ अक्सर नवदीप सैनी रोमांटिक लव स्टोरी के लिए चर्चाओं में रहे हैं. दोनों की प्रेम कहानी बेहद खास है. इनकी तस्वीरें फैंस को भी काफी पसंद आती हैं.

ईशान किशन

वेलेंटाइन-खिलाड़ी

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बात करते हैं महज 22 साल के युवा खिलाड़ी ईशान किशन की, जो एक मॉडल के साथ रिलेशनशिप में हैं. बीते साल मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले किशन कि वेलेटाइन कोई और नहीं बल्कि एक मॉडल हैं, जो सुपरनेचुरल का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया है, जो रास्थान से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने इस खबर को ऑफिशियल नहीं किया है कि, दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन जिस तरह से इंस्टाग्राम पर दोनों एक साथ स्टेटस लगाते हैं, उसे देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि, दोनों रिलेशन में हैं.

साल 2017 में अदिति फेमिना मिस इंडिया राजस्थान के टाइटल का खिताब जीता था. इसी साल उन्होंने एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वो टॉप-15 का हिस्सा रही थीं. जबकि साल 2018 में अदिति ने मिस सुपरनेचुरल का खिताब अपने नाम किया था.

राहुल चाहर

वेलेंटाइन

इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर बात करते हैं राहुल चाहर की, जिन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई की है. उनकी वेलेंटाइन ईशानी हैं. जिनके साथ साल 2019 में उन्होंने सगाई की थी, हालांकि अभी तक दोनों ने शादी नहीं की. साल 2019 में ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई थी.

हालांकि अभी तक दोनों शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं. 4 साल की दोस्ती के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार का एहसास हुई था, इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक नया नाम देते हुए सगाई कर ली थी.

राहुल चाहर भारतीय टीम की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय मैच में डेब्यू कर चुके हैं. दीपक चाहर की वेलेटाइन और मंगेतर ईशानी बेहद खूबसूरत हैं. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं.

Tagged:

ईशान किशन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.