भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के बीच का विवाद पानी की तरह है, जो हर दूसरे दिन सुर्खियों में बने रहने का रास्ता तलाश ही लेता है। सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नीचा दिखाने से लेकर माफी मांगने तक, इन दोनों हस्तियों के बीच की तल्खी का अबतक लोगों ने भी खूब मजा लिया है। लेकिन अब शायद इस कहानी की हैपी एन्डिंग होती हुई नजर आ रही है। क्योंकि उर्वशी ने खुद एक बड़ा खुलासा कर दिया है। जिसके बाद शायद ही उनका नाम ऋषभ के साथ जोड़ा जाएगा।
Urvashi Rautela ने दूर किया ‘मिस्टर RP’ कन्फ्यूजन
दरअसल, कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू के दौरान ‘मिस्टर RP’ का नाम लेते हुए सनसनीखेज खुलासा करने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने असली मिस्टर RP की पहचान सबके सामने रख दी है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उस अनजान शख्स के बारे में सवाल पूछने पर उर्वशी ने कि RP से उनका संदर्भ राम पोथीनेनी से था जो की उनके साथी अभिनेता थे। अभिनेत्री ने कहा,
“RP मेरे साथी अभिनेता थे और उनका नाम राम पोथीनेनी है। मुझे यह तक नहीं पता कि ऋषभ पंत को भी RP के नाम से संबोधित किया जाता है। लोगों ने खुद से ही अनुमान लागाना शुरू कर दिया और हम दोनों के बारे में लिखने लगे।”
एक इंटरव्यू के बाद गरमाया था मामला
आपको बता दें कि ये सारा मामला उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के एक इंटरव्यू के बाद गरम हुआ था, जिसमें उन्होंने ‘मिस्टर RP’ के रूप में जिक्र करते हुए कहा कि उर्वशी से मिलने के लिए उन्होंने कई जतन किये थे। बकौल उर्वशी मिस्टर RP ने उनसे मुलाकात करने के लिए होटल की लॉबी में इंतजार करते हुए 17/18 मिसकॉल की थी। इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद पंत अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी से एक मैसेज लिखा था कि
“कुछ लोग इंटरव्यू में सिर्फ मज़े के लिए झूठ बोल देते हैं, ताकि अलग-अलग हेडलाइंस मिल सकें और न्यूज़ में रह सकें. देखकर दुख होता है कि लोग कैसे फेम के लिए इतने भूखे हैं. ऋषभ ने साथ ही लिखा कि मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी कोई सीमा होती है।”
ऋषभ की इस प्रतिक्रिया के बाद उर्वशी ने जवाब देते हुए कहा था, “छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग।”
यहां से एक साथ उड़ना शुरू हुआ था Rishabh और Urvashi का नाम
अगर आप ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के बीच विवाद से वाकिफ नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सब 2018 में शुरू हुआ जब दोनों अक्सर लंच या सभाओं के लिए बाहर जाते थे और मीडिया द्वारा फोटो खिंचवाते थे। लेकिन अफवाहें तब उड़ी जब मीडिया ने बताया कि पंत ने उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है और बाद में खबरें सामने आईं कि यह एक आपसी निर्णय था जो दोनों ने लिया और उन्होंने एक-दूसरे को प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया।
यह भी पढ़ें – Sanju या Ishan नहीं बल्कि यह 2 खिलाड़ी काटेंगे Rishabh Pant का पत्ता?, BCCI कर रहा है खास तैयारी!
Comments are closed.