Urvashi Rautela - Naseem Shah - Rishabh Pant

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनको लेकर अक्सर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर वह चर्चाओं में आ गई हैं। जहां कुछ समय पहले उनका नाम ऋषभ पंत के साथ ट्रेंड कर रहा था वहीं अब इस अभिनेत्री का नाम पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के साथ जुड़ गया है। उन्होंने शाह को उनके 20वें जन्मदिन के लिए बधाइयां दी थी। जिसका अब तेज गेंदबाज ने जवाब दिया है।

Naseem Shah ने Urvashi Rautela के विश का दिया जवाब

Naseem Shah

दरअसल, नसीम शाह ने बीते दिन यानी 15 फरवरी को अपना 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस खुशी के अवसर पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिली हैं। इसी बीच भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी उनके बर्थ्डे विश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो पोस्ट किया कर उन्हें जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि हैप्पी बर्थडे नसीम शाह। डीएसपी बनने पर आपको बधाई। एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख नसीम अपने आपको रिप्लाई करने से नहीं रोक सके और उन्होंने अभिनेत्री को धन्यवाद बोला। उनका ये कमेंट देख फैंस तरह-तरह के सवाल खड़े किए हैं।

Naseem Shah को मिली थी ये उपलब्धि

Naseem Shah

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की उन्नति के लिए नसीम शाह ने कई अहम योगदान दिया है। कई मौकों पर वह टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। इसी योगदान के चलते उन्हें हाल ही में बलूचिस्तान पुलिस में डीसीपी बनाया गया है। नसीम को क्वेटा के आईजी बलूचिस्तान पुलिस कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वह काफी खुश भी नजर आ थे। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि वह बचपन में पुलिस से काफी डरते थे। इसी के साथ बता दें कि शाह ने अब तक 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 42 विकेट चटकाए हैं। जबकि 5 वनडे मैच में उन्होंने 12.56 की औसत से 18 विकेट निकाली हैं।