विराट कोहली का कवर ड्राइव या रोहित शर्मा का पुल शॉट? उमरान मलिक ने इसे बताया बेस्ट शॉट, वायरल हुआ VIDEO
Published - 03 Jan 2023, 08:43 AM

भारतीय टीम उबरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार के दम पर क्रिकेट जगत में खास पहचान बनाई है. वह धीरे-धीरे टीम इंडिया के सांचे में फिट होते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें लगातार टीम इंडिया में खेलना का मौका मिल रहा है. उमरान को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है. इसी दौरान उनका एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली कवर ड्राइव या रोहित का पुल शॉट के बारे में पूछा गया. दोनों में कौन सा शॉट बेस्ट है. इस पर तेज गेंदबाज ने चौंकाने वाला जवाब दिया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Umran Malik ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Umran-Malik-1024x512.jpg)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के चर्चे भारत में नहीं बल्कि विश्व भर में भी किए जाते हैं इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी की शैली से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है.
इन दोनों खिलाड़ियों के पिटारे में हर वो शॉट्स है जिसे देखकर आपका दिन बन सकता है. कोहली के कवर ड्राइव की दुनिया दिवानी है. वहीं दूसरी ओर हिटमैन के पुल शॉट के बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर ही नजर आती है. जब उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) से विराट कोहली कवर ड्राइव या रोहित का पुल शॉट के बारे में पूछा गया.
जिस पर News24 Sports से बात करते हुए उमरान के कहा कि ''मुझे विराट भाई का कवर ड्राइव, रोहित भाई का पुल शॉट और राहुल भाई का फ्लिक शॉट बहुत पसंद है." बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के इन शॉट्स लेकर खूब चर्चाएं हो चुकी है. इनसे बेहतर अभी कोई बल्लेबाज इन शॉट्स को नहीं खेल पाया है.
Umran Malik (in News24 Sports) said "I love Virat Bhai's cover drive, Rohit Bhai's pull shot & Rahul Bhai's flick shot".
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2023
उमरान मलिक ने अपने ड्रीम विकेके बारे में किया खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Umran-malik-1024x512.jpg)
क्रिकेक की दुनिया में बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने हुनर से एक दूसरे को चित करना चाहते हैं. लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं. जिन्हें आउट करना गेंदबाजों का सपना होता है. वह सोचते हैं काश इस बल्लेबाज का विकेट ले पाता. वहीं उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपने ड्रीम विकेटों के बारे में बताते हुए कहा,
''मेरा इस साल आईपीएल में टीम इंडिया दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को विकेट का सपना है. मैन इन बल्लेबाजों को आउट करना चाहता हूं.''
Tagged:
विराट कोहली Virat Kohli IND vs SL 2023 रोहित शर्मा Umran malik Rohit Sharma उमरान मलिक