विराट कोहली का कवर ड्राइव या रोहित शर्मा का पुल शॉट? उमरान मलिक ने इसे बताया बेस्ट शॉट, वायरल हुआ VIDEO

Published - 03 Jan 2023, 08:43 AM

विराट कोहली का कवर ड्राइव या रोहित शर्मा का पुल शॉट? उमरान मलिक ने इसे बताया बेस्ट शॉट, वायरल हुआ VI...

भारतीय टीम उबरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार के दम पर क्रिकेट जगत में खास पहचान बनाई है. वह धीरे-धीरे टीम इंडिया के सांचे में फिट होते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें लगातार टीम इंडिया में खेलना का मौका मिल रहा है. उमरान को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है. इसी दौरान उनका एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली कवर ड्राइव या रोहित का पुल शॉट के बारे में पूछा गया. दोनों में कौन सा शॉट बेस्ट है. इस पर तेज गेंदबाज ने चौंकाने वाला जवाब दिया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Umran Malik ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

Umran Malik
Umran Malik

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के चर्चे भारत में नहीं बल्कि विश्व भर में भी किए जाते हैं इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी की शैली से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है.

इन दोनों खिलाड़ियों के पिटारे में हर वो शॉट्स है जिसे देखकर आपका दिन बन सकता है. कोहली के कवर ड्राइव की दुनिया दिवानी है. वहीं दूसरी ओर हिटमैन के पुल शॉट के बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर ही नजर आती है. जब उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) से विराट कोहली कवर ड्राइव या रोहित का पुल शॉट के बारे में पूछा गया.

जिस पर News24 Sports से बात करते हुए उमरान के कहा कि ''मुझे विराट भाई का कवर ड्राइव, रोहित भाई का पुल शॉट और राहुल भाई का फ्लिक शॉट बहुत पसंद है." बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के इन शॉट्स लेकर खूब चर्चाएं हो चुकी है. इनसे बेहतर अभी कोई बल्लेबाज इन शॉट्स को नहीं खेल पाया है.

उमरान मलिक ने अपने ड्रीम विकेके बारे में किया खुलासा

Umran malik
IND vs SA: Umran malik

क्रिकेक की दुनिया में बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने हुनर से एक दूसरे को चित करना चाहते हैं. लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं. जिन्हें आउट करना गेंदबाजों का सपना होता है. वह सोचते हैं काश इस बल्लेबाज का विकेट ले पाता. वहीं उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपने ड्रीम विकेटों के बारे में बताते हुए कहा,

''मेरा इस साल आईपीएल में टीम इंडिया दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को विकेट का सपना है. मैन इन बल्लेबाजों को आउट करना चाहता हूं.''

यह भी पढ़े: W,W,W,W,W… जयदेव उनादकट ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर मचाई तबाही, उनकी घातक गेंदबाजी के आगे कुलदीप यादव की टीम ने टेके घुटने

Tagged:

विराट कोहली Virat Kohli IND vs SL 2023 रोहित शर्मा Umran malik Rohit Sharma उमरान मलिक
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.