Umran Malik is becoming danger to these 5 Indian pacers
Umran Malik is becoming danger to these 5 Indian pacers
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से कहर बरपा रखा है. सनराइजर्स हैदराबाद का यह युवा गेंदबाज हर मैच में सबसे तेज गेंद डालने का तमगा अपने नाम करते जा रहे है और विरोधी बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया है. उनके सामने बड़े से बड़े नामी प्लेयरों का खेलना भी मुश्किल होता जा रहा है. उनकी इस घातक गेंदबाजी का ही नतीजा है कि एसआरएच ने लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज की है.

उमरान मलिक (Umran Malik) सिर्फ विरोधियों के लिए ही मुश्किल नहीं खड़ी कर रहे हैं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनकी गेंदबाजी के चर्चे विश्वभर में हो रहे हैं और अब उनके भारतीय टीम में शामिल होने की चर्चाएं जोरो पर हैं.

अगर उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम इंडिया में जगह मिलती है तो कुछ अनुभवी पेसर्स की जगह खतरे में आ सकती है. इस युवा गेंदबाज की रफ्तार भरी गेंदबाजी हर किसी को प्रभावित कर रही है. पिछले मैच में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया में उन्होंने अपनी दावेदारी ठोक दी है. इस खास रिपोर्ट में हम उन 5 पेसर्स की बात करने जा रहे हैं जिनकी जगह खतरे में पड़ सकती है.

1. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की, जो इन दिनों हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2022 में खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी का लोहा मनवाया है और साबित भी किया है. लेकिन, पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक कुछ खास अच्छा नहीं रहा है और अपनी लय से भटके हुए नजर आ रहे हैं. वहीं टेस्ट फॉर्मेट में तो उनका पत्ता पहले से कट चुका है.

आखिरी बार उन्होंने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था. 21 टेस्ट मैच में 2.95 की इकोनॉमी रेट से भुवी ने 63 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 5.08 की इकोनॉमी रेट से 121 मैच खेलते हुए 141 विकेट हासिल किए हैं. वहीं टी-20 फॉर्मेट में 59 मैच में 58 विकेट झटके हैं.

ओवरऑल भुवी का प्रदर्शन तीनों ही फॉर्मेट में लगभग शानदार रहा है. पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई है जिसके लिए वो जाने जाे हैं. इसलिए उन्हें बीसीसीआई चयनकर्ता भी नजरअंदाज कर रहे हैं. ऐसे में उमरान मलिक (Umran Malik) को अगर टीम इंडिया में जगह मिलती है तो भुवी की जगह संकट में आ सकती है.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse