6 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच Test मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका चौथा मैच केनिंग्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक तो भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है। लेकिन, फिर भी गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को ज्यादा बढ़त लेने से रोक दिया।

 इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह-जडेजा ने 2-2 विकेट, शार्दुल-सिराज ने 1-1 और Umesh Yadav ने 3 विकेट झटके। इस विकेट्स के बाद उमेश यादव भारतीय तेज गेंदबाजों के विशिष्ठ क्लब में शामिल हो गए हैं। उमेश को मिलाकर कुल छह तेज गेंदबाजों ने 150 टेस्ट विकेट लिए हैं।

6 भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं 150 से ज्यादा Test विकेट

1. कपिल देव (434 विकेट)

kapil देव test

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज आलराउंडर और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपने करियर में कुल 131 Test मैच खेले, जिनमें 227 पारियों में उन्होंने 27740 गेंदें फेंकी थीं। कपिल ने इन मैचों में 12867 रन दिए और कुल 29.64 की औसत के साथ 434 विकेट झटके हैं। बता दें कि देव ने कुल 23 बार पारी में 5 विकेट और मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 2 बार किया था।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse