पांच दिनों से भी कम समय बचा है भारत में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने में. जी हां, हम बात कर रहे हैं सात अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें संस्करण की. जिसमें एक बार फिर दुनिया भर के दिग्गजों का जमावड़ा लगने जा रहा है. इस सीजन भी क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद है कि शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा. कई नए रिकॉर्ड बनेंगे और कई पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे.
1- क्रिस गेल - 175* रन विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की 175 रन की नाबाद पारी अब तक के आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. आईपीएल के छठे सीज़न 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ गेल ने महज़ 66 गेंदों में 265.15 के स्ट्राइक रेट के साथ 175 रन की तूफानी पारी खेली. क्रिस गेल ने इस पारी में 17 छक्के लगाए जो कि एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी है.
2-ब्रेंडन मैकलम - 158* रन आईपीएल के पहले ही सीज़न के पहले ही मैच में 73 गेंदों में नाबाद 158 रन की पारी खेल ब्रेंडन मैकुलम ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के जड़े थे.
3-एबी डीविलियर्स - 133* रन 2015 में आईपीएल के आठवें सीज़न में आरसीबी के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने महज़ 58 गेंदों में नाबाद 133 रन जड़े थे. 225.42 के स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए डीविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी इस पारी में 19 चौके और 4 छक्के जड़े थे. 4-एबी डीविलियर्स - 129* रन 133* रन की तूफानी पारी खेलने के बाद ही एबी डीविलियर्स ने अगले सीज़न में ही एक और विस्फोटक पारी खेल दर्शकों को चकित कर दिया. गुजरात लायंस के विरुद्ध खेली मात्र 52 गेंदों में 129* रन की पारी में उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के जड़े. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 248.07 रहा.
5- क्रिस गेल - 128* रन धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खिलाफ तेज़ तर्रार पारी खेल अपनी इस छोटे प्रारूप में अपनी उपयोगिता एक बार फिर साबित की थी. मात्र 62 गेंदों में 206.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 128 रन की नाबाद पारी खेल विरोधियों की धज्जियां उड़ा दी थीं. उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 13 छक्के जड़े थे.
6- मुरली विजय -127 रन साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते हुए मुरली विजय ने राजस्थान के खिलाफ महज 56 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली थी जो आज भी सर्वाधिक निजी स्कोर में रिकॉर्ड है.
7- डेविड वार्नर -126 रन बॉल टेंपरिंग में फंसा यह दिग्गज बल्लेबाज इस सीजन आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पायेगा. इस बल्लेबाज की कमी क्रिकेटप्रेमियों को इस सीजन जरूर खलेगी. वार्नर ने नाम सर्वाधिक निजी स्कोर का भी रिकॉर्ड है. साल 2017 में कोलकाता के खिलाफ वार्नर ने 59 गेंदों में 126 रनों की पारी खेली थी.
8-वीरेंद्र सहवाग -119 रन किंग्स इलेवन पंजाब के कोच और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की दो इनिंग अब भी आईपीएल के हाइएस्ट स्कोरर की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. क्रिकेट से संन्यास ले चुके सहवाग ने 5 मई, 2011 को दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 56 बॉल पर 119 रन की शानदार इनिंग खेली थी. इस इनिंग में उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए थे.