इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चार भारतीय बल्लेबाज, जानें कौन हैं वो दिग्गज
Published - 13 Jun 2018, 11:46 AM

दुनिया के हर बल्लेबाज के लिए इंग्लैंड जाकर उनके गेंदबाजों के सामने रन बना पाना आसान नहीं रहा है. इंग्लिश गेंदबाज अपने घर में और घातक हो जाते हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है. भारत के अधिकत इन्फर्म बल्लेबाज इंग्लैंड जाकर फ्लाप हो जाते हैं ऐसा हमने पहले भी देखा है. हालांकि, ऐसे कई भारतीय बल्लेबाज़ रहे हैं जिन्होंने आसानी से इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइन-अप का सामना किया है और बल्ले से खूब रन भी बटोरे हैं. आज हम कुछ ऐसे ही भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सौरव गांगुली
सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग के बाद गांगुली टेस्ट में भारत के लिए छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अपने टेस्ट करियर में, गांगुली ने 42.12 के औसत से 7212 रन बनए जिनमें 16 शतक शामिल थे. उन्हें भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में हमेशा याद किया जाएगा.
दिलीप वेंगसरकर
116 टेस्ट और 129 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व वेंगसरकर ने टेस्ट क्रिकेट में जहां 42.13 कके औसत 6868 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे क्रिकेट में भी एक शतक उनके नाम पर दर्ज है. वेंगसरकर ने 129 मैचों में 34.73 के औसत से 3508 रन बनाए.
सचिन तेंदुलकर
राहुल द्रविड़
Tagged:
indian cricket team Rahul Dravid राहुल द्रविड़ sachin tendulkar सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर दिलीप वेंगसरकर England Cricket