एबी डिविलियर्स के करियर की तीन सबसे यादगार और शानदार पारियां

Published - 13 Mar 2024, 06:56 AM

खिलाड़ी

2018... यह वह साल था, जब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान और 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. किसी ने सपने में भी इस बात का अनुमान नहीं लगाया था, कि डिविलियर्स ऐसे अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर देगे. खासतौर पर विश्व कप 2019 से ठीक एक साल पहले...

मगर डिविलियर्स ने संन्यास की घोषणा कर अपने फैंस को एक बहुत बड़ा झटका दिया. क्रिकेट गलियारों में एक बार फिर से एबी डि की वापसी की चर्चे सुनाई दे रहे है. बीते साल विश्व कप के दौरान भी यह खबर सुनने में आई थी कि डिविलियर्स वापसी के लिए तैयार है लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.

हाल में ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने भी कहा था कि हम चाहते है कि आगामी टी20 विश्व सीओ ध्यान में रखते हुए डिविलियर्स वापसी जरुर करे. हालाँकि कोरोना वायरस के चलते सभी कार्यक्रम मानों ठप्प से भी हो गये.

अंतरराष्ट्रीय में एक बार फिर से एबी डिविलियर्स की वापसी देखने को मिलेगी या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस कायम है. ख़ैर आज इस लेख के जरिये हम आपको डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय करियर के तीनों फॉर्मेट की तीन सबसे यादगार पारियों के बारे में बताएंगे.

एबी डिविलियर्स के करियर की 3 सबसे बढ़िया पारियां :

~ 217* बनाम भारत- 2008 (अहमदाबाद टेस्ट)

साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका भारत दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आई थी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था और अफ्रीकी टीम ने यह मुकाबला 90 रनों से जीतकर अपने नाम किया था.

इसी मैच में एबी डिविलियर्स ने पहली पारी के दौरान 333 गेंदो में 217 रनों की मैराथन पारी खेली थी. डीविलियर्स ने इस पारी के दौरान 17 चौके और 2 छक्के जड़े. आप सभी की जानकारी के लिए बता दें, कि डीविलियर्स के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक था.

डीविलियर्स के साथ साथ दिग्गज ऑल राउंडर जैक कैलिस के बल्ले से भी इस मैच में 132 रन आये थे.

~ 162* बनाम वेस्टइंडीज़- 2015 (सिडनी)

साल 2015 का आईसीसी एकदिवसीय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैदानों पर खेला गया था. इसी टूर्नामेंट का एक मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैच में डीविलियर्स ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 162 रन बनाये थे.

एबी डीविलियर्स ने विंडीज टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए मात्र 66 गेंदों के भीतर 162 रन बना डाले थे. अपनी इस साहसी पारी में डीविलियर्स ने कुल 17 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के भी जड़े थे और उनका स्ट्राइक रेट 245.45 का रहा.

पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने केवल 62 गेंदों के भीतर अपना शतक पूरा कर लिया था. एबी ने मैदान के चारों ओंर शॉट्स लगाकर सभी का मन मोह लिया था. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 257 रनों के एक बड़ा अंतर से जीतकर अपने नाम किया था.

~ 69* बनाम इंग्लैंड- 2014 (चटगांव)

साल 2014 में आईसीसी ने टी20 विश्व कप का आयोजन किया था और इस टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चटगेन के मैदान पर 29 मार्च को खेला गया था.

इस मैच में एबी डीविलियर्स ने एक ऐसी पारी खेली थी, कि सभी उनके एक बार फिर से जोरदार फैन बन गये थे. एबी डीविलियर्स ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 246.43 के बेहद ही ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 28 गेंदों में नाबाद 69 रन बना डाले थे. अपनी पारी में अफ्रीकी कप्तान ने 9 चौके और तीन छक्के भी जड़े थे.

अफ्रीकी टीम ने डीविलियर्स की विस्फोटक पारी की बदौलत 196/5 का स्कोर बनाया था और इंग्लैंड की टीम सात विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी थी और दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच पूरे 3 रन से जीतकर अपने नाम किया.

Tagged:

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम एबी डिविलियर्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.