SRH: आईपीएल की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहद ही खराब रही थी। हालांकि टीम बीच में लय पकड़ एक बार फिर ट्रैक से भटक गई थी। आईपीएल 2022 में में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने काफी ज्यादा निराश किया। बैक टू बैक मैच हारने की वजह से हैदराबाद प्ले-ऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी। जिसके बाद अब टीम के हेड कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने अब कुछ अहम खिलाड़ियों के सीजन के बीच में ही चोटिल होने को अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का मुख्य कारण बताया है।
SRH के खराब परफ़ॉर्मेंस की वजह का टीम के हेड कोच किया खुलासा
आईपीएल 2022 में में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने काफी ज्यादा निराश किया। टीम के हेड कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने अब कुछ अहम खिलाड़ियों के सीजन के बीच में ही चोटिल होने को अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का मुख्य कारण बताया है। उन्होंने कहा,
“टूर्नामेंट के बीच में ही हमें चोटों का सामना करना पड़ा और उसमें वाशिंगटन सुंदर तथा नटराजन का बाहर हो जाना हमारे लिए बड़ा झटका था। हमें जीत की लय को दोबारा हासिल करने में काफी कठिनाई महसूस हुई थी। “
SRH के इन स्टार खिलाड़ियों ने चोटिल होने के कारण किए थे मैच मिस
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने हाथों की उंगलियों के बीच में चोट लगी थी जिसके कारण वह इस सीजन केवल नौ ही मैच खेल पाए। दूसरी ओर, पहले हाफ के अंत तक हैदराबाद के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले नटराजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
जिस वजह से उन्हे तीन मुकाबले मिस करने पड़े। अब ऐसे में इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि इन स्टार खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन से बाहर होना किसी भी टीम के लिए बड़ा झटका लगा। हैदराबाद ने 14 में से छह मुकाबले जीते और बाकी आठ हारे। उन्होंने सीजन की समाप्ति आठवें स्थान पर रहते हुए की है।
Comments are closed.