"ये शर्म की बात है", भारत के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए Tom Latham ने IPL को लेकर दिया बड़ा बयान
Published - 30 Nov 2022, 11:06 AM

Tom Latham: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 नवंबर बुधवार को क्राइस्टचर्च में खेला गया. जोकि बारिश के चलते रद्द हो गया. जिसके चलते कीवी टीम ने 1-0 से सीरीज़ भी अपने नाम कर ली. वहीं 2 मैच रद्द होने के बाद भारत श्रृंखला में वापसी नहीं कर पाई.
हालांकि सीरीज़ समाप्त होने के बाद न्यूज़ीलैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ टॉम लाथम (Tom Latham) को "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है. जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
Tom Latham ने दिया बड़ा बयान
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ टॉम लाथम के बल्ला भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में जमकर बोला है. उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ नाबाद 145 रनों की एक शानदार पारी खेली थी. जिसमें उनके बल्ले से 19 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले. हालांकि बाकी दोनों मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. टॉम ने "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़" का अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि,
"यह पूरे समूह के लिए और व्यक्तिगत रूप से भी एक अच्छी श्रृंखला थी. थोड़ी शर्म की बात है कि मुझे अगले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. हमने आज सुबह शानदार गेंदबाजी की. हमने सही लेंथ पर गेंदबाज़ी कर सतह से कुछ गति प्राप्त की और उन्हें उस कुल तक सीमित कर दिया."
फिन और मिचेल को सराहा
आपको बता दें कि फिन एलन और डैरिल मिचेल के लिए तीसरा वनडे मुकाबला शानदार रहा. जहां फिन ने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं डैरिल मिचेल ने भी 3 विकेट झटके. जिसके बाद टॉम लाथम ने उन्हें जमकर सराहा. लाथम (Tom Latham) ने कहा कि,
"फिन ने अपने सामान्य आक्रामक तरीके से खेला. गेंद इधर-उधर घूम रही थी और इसने सही लेंथ से काफी कुछ किया। मिचेल ने भी शानदार काम किया. बहुत से खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के सामने खेला है, खासकर आईपीएल में इसलिए कुछ दोस्ताना मज़ाक हुआ. निश्चित रूप से हमारे लिए ठंडा नहीं है लेकिन उनके लिए बहुत ठंडा है (मुस्कुराते हुए)."
यह भी पढ़े: IND vs NZ: भारत की सीरीज हार से आगबबुला हुए फैंस, धवन-लक्ष्मण से लेकर रोहित-जय शाह तक को लगाई फटकार
Tagged:
tom latham NZ vs IND NZ vs IND 3rd ODI 2022 New Zealand cricket team indian cricket team NZ vs IND 2022