भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैदान के अंदर अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 1 अरब 35 करोड़ हिन्दुस्तानियों के चेहरे में मुस्कान तो लाते ही है. साथ में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैदान के बाहर भी कई ऐसे नेक काम करते है, जिसके चलते वह भारतवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाते है.
आज हम आपको अपने इस खास लेख पर भारत के ऐसे 6 खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे, जो एक क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक बहुत बड़े दानवीर भी है और जो अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा लोगो की मदद में लगा देते है.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम किये. जिस वजह से सचिन को क्रिकेट के भगवान का दर्जा भी मिला है. सचिन क्रिकेट के अलावा अपनी रियल लाइफ में भी बहुत दानी है. सचिन कैंसर पीड़ितो और बच्चों की शिक्षा के लिए हमेशा हर मदद करने को तैयार रहते है.
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर भी एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक अच्छे और सच्चे इंसान है. गंभीर ने हाल ही में कई सैनिको के परिवार की मदद की और कई जवानों के बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाई है. गौतम गंभीर एक बहुत बड़े दानवीर है.
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे आते है. सहवाग भी कई ट्रस्ट में दान करते ही रहते है.
विराट कोहली
वर्तमान में क्रिकेट की दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली का ह्रदय भी मैदान के बाहर बड़ा ही कोमल व दानवीर वाला है. विराट खुद एक चैरिटी संस्था चलाते है जिसके माध्यम से वह लोगो की मदद करते है.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी दान देने के काम में पीछे नहीं है महेंद्र सिंह धोनी अपने राज्य झारखंड में कई तरह से लोगो की मदद करते हुए नजर आते है.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा सड़क पर भीख मांगने वालों की काफी मदद करते है. वह भारत में भीख मांगने वालों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते है. जिसके लिए रोहित शर्मा एक एनजीओ के साथ मिलकर काम भी कर रहे है.