WTC फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया को मिला श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना चुका है 1090 रन

Published - 12 Apr 2023, 08:53 AM

WTC फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया को मिला श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना चुका है 10...

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच के बीच इंग्लैंड में 7 जून से विश्व टेस्ट चेंपियनशिप (WTC Final 2023) का खेला जाने वाला है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप बड़ा झटका लगा था.

वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को धूल चलाने वाला भारतीय खिलाड़ी को WTC Final को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

WTC Final 2023: यह खिलाड़ी Shreyas Iyer की लेगा जगह

भारतीय टीम के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में श्रेयस अय्यर की जगह जगह चुना जा सकता हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अय्यर पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टेस्ट क्रिकेट की रीढ कहे जाने वाले रहाणे को अय्यर को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन जा सकता है. हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन ने अभी तक अय्यर खेलने पर कोई निर्णय नहीं लिया है.

अजिंक्य रहाणे इस वजह से प्रबल दावेदार

Ajinkya Rahane-BCCI-Virat Kohli

PTI के मुताबिक अजिंक्य रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में चुना जा सकता है. मध्य क्रम के बल्लेबाज ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीज़न के दौरान एक शानदार शतक और एक दोहरा शतक बनाया था, जिसमें 7 मैचों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाए थे. रहाणे को रेड बॉल से खेलने का काफी अनुभव जिसकी वजह से सूर्यकुमार यादव से ज्यादा उन्हें महत्व दिया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का अनुभव

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेली. तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रहाणे ने 27 गेंदों में 225.92 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 61 रन बनाए थे.

रहाणे लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ 2022 की घरेलू सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था. अगर उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में शामिल किया जाता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013-17 तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1090 रन बनाए है. इस दौरान 2 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले. कुल मिला कहा जा सकता है कि रहाण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: IPL खत्म होते ही सूर्याकुमार यादव को लगेगा बड़ा झटका, टीम इंडिया में सूर्या की जगह लेगा ये खतरनाक खिलाड़ी

Tagged:

WTC Final 2023 ajinkya rahane IND vs AUS 2023 shreyas iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.