हार्दिक की टीम में इन 2 खिलाड़ियों की शुरू हो चुकी है उलटी गिनती, दोनों खिलाड़ी है रोहित के खास

Published - 31 Jan 2023, 10:49 AM

हार्दिक की टीम में इन 2 खिलाड़ियों की शुरू हो चुकी है उलटी गिनती, दोनों खिलाड़ी है रोहित के खास

टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच गुजरात के अहमदाबाद के मैदान पर खेलेगी। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम की निगाहें सीरीज को भी जीतने पर रहेंगी। हालांकि, अब तक हुए दोनों मुकाबलों में भारत का बल्लेबाजी क्रम सीरीज में अभी तक भारतीय टॉप ऑर्डर पूर्ण रूप से बेअसर रहा है। ऐसे में सीरीज के अंतिम टी20 मैच में कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह को पक्की करना चाहेंगे।

दोहरे शतकवीर भी रहे हैं नाकाम

टी20 में सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारत टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी की तिकड़ी शानदार मौकों का लाभ उठाने में विफल रही है। सीरीज में अभी तक हुए दोनों मैचों में इनमें से किसी खिलाड़ी ने कोई कमाल नहीं दिखाया है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया 177 रन के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई थी, वहीं दूसरे मैच में 100 रन बनाने के लिए भी भारत को आखिरी ओवर तक का सहारा लेना पड़ा। इस फ्लॉप बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम मुश्किल में आई है, साथ ही इस बीच 2 ऐसे भी खिलाड़ी है जिनके करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

इन 2 खिलाड़ियों के पास है आखिरी मौका

बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई में दोहरा शतक जड़ने के बाद से ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन बल्लेबाजी में लय हासिल करने में कामयाब नहीं रहे हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी के विरुद्ध शुभमन गिल को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है। शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट की फॉर्म को टी20 में दोहराने में बिल्कुल नाकाम रहे हैं।

नियमित रूप से टीम इंडिया (Team India) में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली की गैरमौजूदगी में मिले कई सारे मौकों का राहुल त्रिपाठी भी फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। बता दें कि इनमें से सबसे ज्यादा यदि किसी खिलाड़ी के जगह पर तलवार लटकी है, तो वो ईशान किशन और शुभमन गिल है।

सूर्यकुमार यादव ने लगातार दिखाया दम

गौरतलब है कि टॉप ऑर्डर के विफल होने के बावजूद भी सूर्यकुमार यादव का खेल ओर अधिक निखरकर सामने आया है। टर्न ले रही पिच पर भी उनके गेम पर कोई खास प्रभाव नहीं देखने को मिला है। हालाँकि, उन्होंने कोई बड़ी नहीं खेली है, लेकिन, वे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के जैसे जल्दी आउट भी नहीं हुए हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 47 तथा दूसरे मैच में 26 रनों की नाबाद पारी खेली है। जबकि अन्य बल्लेबाज इसी पिच पर जल्दी ही अपना विकेट गवां रहे हैं।

Tagged:

शुभमन गिल राहुल त्रिपाठी ईशान किशन team india टीम इंडिया
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.