विश्व क्रिकेट में कई ऐसे महान खिलाड़ी हुए हैं जिनके अन्दर प्रतिभा कूट कूट कर भरी भरी गयी थी. कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं यह फिर आज भी हैं जो क्रिकेट के साथ अन्य खेल भी अपने देश के लिए खेल चुके हैं. लेकिन आज हम उन पांच दिग्गज खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होनें क्रिकेट के साथ साथ देश के लिए फुलबॉल भी खेला है. लिस्ट में खिलाड़ियों का नाम देख आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे.
विवियन रिचर्ड्स इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का आता है. रिचर्ड्स चार बार 1975, 1979, 1983 और 1987 में क्रिकेट विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अपने देश के लिए 121 टेस्ट मैच और 187 वनडे मैचों का प्रतिनिधित्व करने वाले रिचर्ड्स अपने देश के लिए फुटबॉल मैच भी खेल चुके हैं. 1974 में रिचर्ड्स 20 साल के थे तब उन्होंने फुटबॉल विश्व कप क्वॉलिफायर में एंटिगुआ के लिए फुटबॉल मैच भी खेला था.
डेनिस कॉम्पटन डेनिस कॉम्पटन ने भी क्रिकेट से पहले फुटबाल में हाथ आजमाए थे. उन्होंने नुनहेड एपफसी गुनर्स के लिए फुटबाल खेला था. गुनर्स के साथ 1948 में लीग खिताब और 1950 में एफए कप भी जीत चुके हैं. इसके अलावा वो इंग्लैंड के लिए भी 16 फुटबॉल मैच खेल चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं था. कॉम्पटन ने इंग्लैंड के लिए 78 टेस्ट मैचों का प्रतिनिधित्व किया था.
इयान बॉथम इस इंग्लिश क्रिकेटर ने भी क्रिकेट के साथ साथ फुटबॉल में भी खुद को साबित किया है.दुनिया के महान ऑलराउंडरों में शुमार होने वाले बॉथम ने साल 1979 से 1985 के बीच येओविल टाउन और स्कनथोर्प युनाइटेड क्लब के लिए 11 फुटबाल मैच खेले. टेस्ट और वनडे मिलाकर बॉथम ने 7313 रन बनाने के साथ ही 528 विकेट भी हासिल किए हैं.
माइक गेटिंग इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज माइक गेटिंग भी अपने देश के लिए क्रिकेट से पहले फुटबाल में हाथ आजमा चुके हैं. गेटिंग वेटफोर्ड क्लब के लिए रिजर्व के रूप में फुटबाल मैदान पर उतरे थे. क्रिकेट करियर में माइक गेटिंग ने 79 टेस्ट और 92 वनडे मैच खेले हैं.
Tagged:
Vivian RichardsIan Bothamविवियन रिचर्ड्सक्रिकेटEllyse Perry