भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने 61 से कम गेंदों पर 2 बार ठोका शतक, आज भी है भारतीय टीम का हिस्सा

Published - 13 Nov 2017, 08:09 AM

खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट में अगर दर्शक सबसे ज्यादा रोमांचित होते है, तो वह बल्लेबाज की आक्रामक बल्लेबाजी से वह उनके द्वारा बनाये गये ताबड़तोड़ शतक से होते है.

आज हम आपकों अपने इस खास लेख में वनडे क्रिकेट इतिहास के ऐसे 4 क्रिकेटरों के नाम बताने वाले है. जिन्होंने 61 या उससे कम गेंद पर दो या उससे ज्यादा शतक लगाये हुए है.

एबी डीवीलियर्स

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीवीलियर्स ने 61 या उससे कम गेंद पर सबसे ज्यादा 3 शतक जड़े हुए है.

एबी डीवीलियर्स ने अपना सबसे पहला तूफानी शतक मात्र 58 गेंद में अहमदाबाद में 2010 में भारत के खिलाफ लगाया था. वही उसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में जोहान्सबर्ग के मैदान में 31 गेंद में शतक लगाया था. वही उन्होंने अपना तीसरा शतक मुंबई में 2015 में भारत के खिलाफ 61 गेंद में लगाया था.

शाहिद अफरीदी

398 वनडे मैच खेल कर अफरीदी का वनडे में 117 से ऊपर का स्ट्राइक रेट है, इसलिए आप अफरीदी के इस स्ट्राइक रेट से समझ ही गये होंगे, कि वह क्रिकेट के कितने विस्फोटक बल्लेबाज रहे है.

अफरीदी ने 61 या उससे कम गेंद पर 2 शतक जड़े हुए है. उन्होंने अपना पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ 1996 में नैरोबी में जड़ा था. वही आपना दूसरा शतक उन्होंने भारत खिलाफ 2005 में 45 गेंद में लगाया था.

जॉस बटलर

इंग्लैंड के दिग्गज विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने भी वनडे क्रिकेट में 61 या उससे कम गेंद पर 2 शतक जड़े हुए है.

जॉस बटलर ने अपना पहला शतक दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंद में जड़ा था. इसके बाद जॉस बटलर ने अपना दूसरा शतक लॉर्ड्स के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में लगाया था.

विराट कोहली

61 गेंद से कम गेंदों में शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी शामिल है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 61 गेंद से कम गेंद में दो शतक लगाये हुए है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में 2013 में महज 52 गेंद पर लगाया था. वही उसके बाद उन्होंने अपना दूसरा शतक भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में ही नागपुर के मैदान में मात्र 61 गेंदों में लगाया था.

वीडियो ऑफ़ द डे

Tagged:

Shahid Afridi Ab Devilliers Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.