कहते हैं कि हुनर किसी भी उम्र का मोहताज नहीं होता। लेकिन, खेल एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर शरीर और उम्र दोनों को भी खूब तवज्जों दी जाती है। हालांकि, इसके भी कई सारे अपवाद मौजूद हैं। आज हम आपको विश्व के उन पांच कमाल के क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं। जिन्होंने जब इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में कदम रखा तो अपनी उम्र को लेकर वे खबरों में आ गए थे। लेकिन अपने उम्दा खेल से इन खिलाड़ियों ने दुनिया को अपना एक अलग ही हुनर दिखाया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल हैं:-
1.) ड्वेन कॉनवे (Devon Conway)
न्यूजीलैंड की टीम की ओर से आतिशी पारी खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कन्वे ( Devon Conway) ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका से की थी। लेकिन, कुछ राजनैतिक कारणों से उनको नेशनल टीम में ना जाने के बाद इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड का रुख कर लिया। 2017 में कन्वे ने 26 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया। जिसके बाद कन्वे के अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें 2020 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 30 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।