संन्यास की उम्र में इन 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, फिर क्रिकेट की दुनिया में मचा दिया कोहराम
Published - 04 Feb 2023, 07:54 AM

Table of Contents
कहते हैं कि हुनर किसी भी उम्र का मोहताज नहीं होता। लेकिन, खेल एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर शरीर और उम्र दोनों को भी खूब तवज्जों दी जाती है। हालांकि, इसके भी कई सारे अपवाद मौजूद हैं। आज हम आपको विश्व के उन पांच कमाल के क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं। जिन्होंने जब इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में कदम रखा तो अपनी उम्र को लेकर वे खबरों में आ गए थे। लेकिन अपने उम्दा खेल से इन खिलाड़ियों ने दुनिया को अपना एक अलग ही हुनर दिखाया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल हैं:-
1.) ड्वेन कॉनवे (Devon Conway)
न्यूजीलैंड की टीम की ओर से आतिशी पारी खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कन्वे ( Devon Conway) ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका से की थी। लेकिन, कुछ राजनैतिक कारणों से उनको नेशनल टीम में ना जाने के बाद इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड का रुख कर लिया। 2017 में कन्वे ने 26 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया। जिसके बाद कन्वे के अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें 2020 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 30 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।
2.) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2010 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने से की थी। इसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से उन्होंने आईपीएल में क्रिकेट की शुरुआत की। लेकिन, इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में स्थान नहीं मिला।
उसके बाद 30 साल की उम्र में सूर्यकुमार यादव ने आखिर कार इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई एक सीरीज में जगह बनाई। यादव ने अपने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी अपने नाम किया। अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और इन्हें मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी सब जाना जाता है।
3.) माइकल हसी (Michael Hussey)
क्रिकेट प्रेमियों के लिए माइकल हसी (Michael Hussey) का नाम अनजाना नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर माइकल हसी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 15 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। जिसके बाद उनको टीम में स्थान प्राप्त हुआ। लगभग 10 साल से भी ज्यादा समय से इंतजार करने के बाद जाकर माइकल को 30 साल की आयु में वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और 28 साल की उम्र में इंटेरनेशनल टेस्ट क्रिकेट खेलने का अवसर मिला।
4.) हर्षल पटेल (Harshal Patel)
घरेलू क्रिकेट में साल 2009 में कदम रखने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) को 31 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनको जगह नहीं मिला। फिर IPL में भी अच्छा प्रदर्शन करते देखकर हर्षल पटेल को टीम में खेलने का चांस मिला। 31 साल के इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के विरुद्ध मौका मिला था।
5.) इमरान ताहिर (Imran Tahir)
विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने 1998 में अंडर 19 विश्व कप में पाकिस्तान कि ओर से मैच खेला था। वहां कोई विशेष मौका नहीं मिलने के बाद इस खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट इंग्लैंड में जाकर खेलना शुरू कर दिया। फिर इमरान को वहां भी खास सफलता नहीं मिली। अब वो साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उनको 2011 में भी साउथ अफ्रीका में विश्व कप स्क्वाड में मौका मिला था।
Tagged:
सूर्यकुमार यादव माइकल हसी michael hussey हर्षल पटेल इमरान ताहिर Devon Conway Suryakumar Yadav imran tahir harshal patel