सचिन तेंदुलकर
image credit : getty images

कहा जाता है, कि अगर क्रिकेट में आपको जीत हासिल करनी है, तो आपकी टीम को मैच जीतने के लिए कुछ अच्छी साझेदारियां करनी होती है. जो बात बिलकुल सही है, क्योंकि क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में देखा गया है, कि जिस टीम की तरफ से भी अच्छी साझेदारियां होती है. वही टीम मैच भी अपने नाम कर लेती है.

आज हम आपकों अपने इस खास लेख में वनडे क्रिकेट इतिहास की पांच सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में ही बताएंगे. शायद आपको जानकार भी अच्छा लगेगा, कि वनडे क्रिकेट इतिहास की पांच सबसे बड़ी साझेदारी में दो साझेदारियां भारत के ही नाम है.

क्रिस गेल-मार्लोन सैम्युल्स 

gaylesamuels2108

वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युल्स के नाम है. क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युल्स ने विश्वकप 2015 के एक मैच में जिम्बाम्बे के खिलाफ केंन्बेरा के मैदान पर 372 रन की शानदार साझेदारी की थी और उनकी ये साझेदारी क्रिकेट इतिहास की आज भी सबसे बड़ी साझेदारी है.

सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ 

rahul dravid and sachin

भारतीय टीम के दो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने साल 1999 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 331 रन की साझेदारी की थी. यह 331 रन की साझेदारी वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.

सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़ 

souaa 1466325187 800

वनडे क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम ही है. वनडे क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत के सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम है. सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टानटन में 318 रन की साझेदारी की थी.

उपुल थरंगा-सनथ जयसूर्या 

Sanath Jayasuriya and Upul Tharanga Highest ODI Partnership 1st Wicket

वनडे क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम है. उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में 286 रन की शानदार साझेदारी की थी और यह खास रिकॉर्ड बनाया था.

डेविड वार्नर-ट्रेविस हेड 

epn1485416522

वनडे क्रिकेट इतिहास की पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के नाम है. डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड के मैदान में 284 रन की शानदार साझेदारी की थी.

यहाँ फोटो से भी समझे 

23432921 2019970334956482 916696782 o

यहाँ देखे भारत-श्रीलंका सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

NISHANT

खेल पत्रकार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *