आगामी T20 विश्वकप के लिए सभी क्रिकेट टीमें सज्ज हो चुकी हैं। भारतीय टीम भी पूरे जोश में होगी कि पिछले कुछ समय की अपनी छूट रही कसक को इस बार तो हर हाल में जीत में बदलना ही होगा। क्योंकि भारतीय टीम के पास अपने सभी खिलाड़ियों को परखने और बेंच को मजबूत करने का बेहतरीन मौका होगा।
वैसे भी टीम इस वक्त दो अलग मोर्चों पर एक साथ मौजूद है। युवाओं से भरी हुई टीम तो श्रीलंका गई है और सेनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में जौहर दिखा रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों में से ही आगामी टी20 विश्वकप में चुने जाएंगे। लेकिन, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें अगर विश्वकप में इस बार मौका नहीं मिला तो उनके पास संन्यास लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रहेगा।
इन पांच खिलाड़ियों को T20 विश्वकप के बाद लेना पड़ सकता है संन्यास
1. केदार जाधव (Kedar Jadhav)
मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज केदार जाधव 2019 तक सीमित ओवरों में भारतीय टीम के साथ थे। लेकिन, उन्हें कुछ खराब प्रदर्शन के कारण टीम से हटा दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले दो सत्रों में भी आईपीएल में अपना खराब फॉर्म जारी रखा।
अनुभवी 36 वर्षीय खिलाड़ी केदार जाधव ने देश के लिए 9 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 20.33 की औसत और 123.23 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए हैं। उन्हें मध्य क्रम में एक फिनिशर के रूप में इस्तेमाल किया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं वह पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते थे। हालांकि, पिछले दो वर्षों में उनका किसी भी टीम पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है और यदि वह टी 20 विश्व कप 2021 का हिस्सा नहीं हैं तो वह निश्चित रूप से अपने जूते पैक करने पर विचार करना होगा।