इन 5 क्रिकेट खिलाड़ियों पर लग चुका है रेप का आरोप, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी भी है शामिल

Published - 13 Jan 2023, 10:57 AM

Danushka Gunathilaka rape case

क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ी (Cricketers) किसी पहचान के मोहताज नहीं होते हैं. क्रिकेट के मैदान से कई खिलाड़ियों ने अपने अच्छे खेल से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी है जिन्होंने अपनी ओछी हरकतों से क्रिकेट जैसे सभ्य खेल को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज हम इस लेख में 5 ऐसे क्रिकेटर्स (Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन पर रेप के आरोप लगे हैं. चलिए जानते हैं उन 5 प्लेयर्स के बारे में...

1.अमित मिश्रा

Amit Mishra
Amit Mishra

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है, उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया काफी मैच जीताए हैं, लेकिन इस लिस्ट में अमित मिश्रा इकलौते भारतीय खिलाड़ी है. जिन रेप का आरोप लगा है.

अमित साल 2015 में तब सुर्खियों में आए. जब उनकी एक महिला मित्र ने रेप का गंभीर आरोप लगाया था. जिसके बाद मिश्रा को बैंगलोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. महिला के आरोप था कि जब वह उनके कमरे में गई. जहां उन्होंने उसके साथ मारपीठ की और उसका बलत्कार करने का प्रयास किया. हालांकि मित मिश्रा को तुरंत जमानत मिल गई थी और पीड़िता ने अपने आरोप वापस ले लिए थे.

2.संदीप लामिछाने

Sandeep Lamichhane

नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) पर भी रेप का आरोप लग चुका है. संदीप पर 17 साल की एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिन्होंने काफी लंबे समय तक इस लककी को अपना साथ घुमाया. इसके बाद काठमांडू के सिनामंगल के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया.

जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन नेपाल के पाटन हाईकोर्ट ने उन्हें दो लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई. मगर कोर्ट के आदेश के अनुसार संदीप में ही रहेंगे उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

3. लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga

श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) मीटू के तहत भारत की प्लेबैक सिंगर चिनमय श्रीपदा मलिंगा पर रेप का आरोप लगाया था. उन्होंने अपनी पहचान छिपाते सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था. जिसमें चिनमय श्रीपदा ने मलिंगा पर आरोप लगाते हुए लिखा कि आईपीएल के दौरान मुंबई के एक होटल में मलिंगा ने उस लड़की का रेप करने की कोशिश की.

पीड़िताआईपीएल के दौरान में मुंबई के एक होटल में अपनी एक दोस्त को खोज रही थी. तभी मुझसे लसिथ मलिंगा कहा तुम्हारी फ्रेंड उनके कमरे में है और वहां पहुंची तो कोई नहीं इस दौरान उन्होंने मेरे साथ बल्तकार की घटना को अंजाम दिया.

4.रूबेल हुसैन

Rubel Hossain
Rubel Hossain

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन (Rubel Hossain) का नाम भी इस शर्मनाक लिस्ट में शुमार है. रूबेल की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री नाजनीन अख्तर हैप्पी ने मारपीट और बलात्कार का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने बताया कि हुसैन पर यह आरोप लगाने से पहले वह दोनों 9 महीनों तक रिश्ते में थे.

नाजनीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने उनसे शादी का वादा किया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाया.उन्होंने बाद में उनसे शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उन्होंने रूबेल के खिलाफ शिकायत दर्ज की. नाजनीन के आरोपों के बूते पर रूबेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था लेकिन आईसीसी 2015 विश्व कप के लिए उन्हें जमानत मिल गई थी.

5. दनुष्का गुनाथिलका

Danushka Gunathilaka

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दानुष्का गुनाथिलाका (Danushka Gunathilaka) पर ऑस्ट्रेलिया की एक 29 वर्षीय महिला ने रेप का आरोप लगाया था. जिसक बाद सिडनी पुलिस ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद 5 नवंबर को उनके होटल से गिरफ्तार कर लिया.

महिला ने दानुष्का पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने रेप करते समय महिला का गला भी दबाया. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने जांच पूरी होने तक क्रिकेटर पर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की टी-20 विश्व कप के दौरान काफी किरकिरी हुई थी.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप में पक्की है केएल राहुल की जगह, कप्तान रोहित शर्मा का है सिर पर हाथ, खुद दूसरे ODI के बाद किया बड़ा खुलासा

Tagged:

lasith malinga amit mishra Sandeep Lamichhane Danushka Gunathilaka Rubel Hossain Cricketers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.