WTC फाइनल से पहले 4 गुना बढ़ गई रोहित शर्मा की ताकत, अब ऑस्ट्रेलिया की आएगी शामत, भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय
Published - 24 May 2023, 11:59 AM

WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप। डब्ल्यूटीसी फाइनल्स 2023 शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान में आमने-सामने होने जा रही हैं। इसे लेकर दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। टीम इंडिया की कमान एक बार फिर हमेशा की तरह रोहित शर्मा के हाथों में होगी. इस बीच आपको बता दें कि लंदन जाने से पहले ही रोहित शर्मा की ताकत चौगुनी हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं कैसे
भारतीय टीम का पहला दल लंदन के लिए रवाना हो गया है
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक दस्ता 23 मई यानी मंगलवार को इंग्लैंड पहुंच चुका है. मालूम हो कि लंदन जाने वाली भारतीय टीम अलग-अलग ग्रुप में रवाना हो रही है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बाकी खिलाड़ी आईपीएल फाइनल के बाद 30 मई तक लंदन पहुंच जाएंगे. अब विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी सबसे पहले लंदन पहुंचेंगे, जिनकी टीमें आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं.
इस बीच एक दिग्गज खिलाड़ी पहले से ही लंदन में है। यह स्टार कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा हैं जो पहले से ही काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए यूके में हैं। पुजारा लंदन में ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम से जुड़ेंगे। पुजारा डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। वह नंबर-3 पर खेलते नजर आएंगे।
इस तरह रोहित शर्मा की ताकत चार गुना बढ़ गई
आपको बता दें कि पुजारा की मौजूदगी से कप्तान रोहित की ताकत में काफी इजाफा होगा. कप्तान रोहित धाकड़ खुद बल्लेबाज हैं। उनके अलावा साथी ओपनर शुभमन गिल भी बल्ले से कमाल कर रहे हैं. विराट कोहली की गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 4 स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से रोहित शर्मा की ताकत चौगुनी हो जाएगी.
दूसरी बार WTC फाइनल खेलेगा भारत
गौरतलब हो कि भारतीय टीम दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। पिछले साल भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर टिकी होंगी.
Tagged:
WTC Final चेतेश्वर पुजारा रोहित शर्मा cheteshwar pujara Rohit Sharma ind vs aus