पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 1971 में हुई थी. वनडे क्रिकेट तब 60- 60 ओवरों का खेला जाया करता था. हालाँकि बाद में इसे 50- 50 ओवरों का कर दिया गया और साथ ही कई परिवर्तन भी देखने को मिले. पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. जब वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तब सभी टीमें रक्षात्मक क्रिकेट खेलती थी. इसका मुख्य कारण यह था कि इससे पहले टीमों ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला था.

हालाँकि अब करीब 3 दशक से वनडे क्रिकेट में तेजी देखने को मिली है. अब बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी करने से जरा सा भी नहीं कतराते हैं. इसी कारण बल्लेबाज के आउट होने की सम्भावना भी अधिक होती हैं. लेकिन कभी कभी ऐसा भी हो जाता है कि यदि टीम का पहला विकेट जल्दी गिरा तो उसके बाद विकटों की झड़ी सी लग जाती है.

कभी कभी तो पूरी टीम 100 रनों के आकडे को भी नहीं छू पाती है. वनडे क्रिकेट में कई बार आपने भी ऐसा देखा होगा. यदि नहीं देखा तो कोई बात नहीं हम किस लिए हैं. आज हम आपको अपने विशेष लेख में उन टॉप 5 टीमों के बारे में बताएँगे जो सबसे अधिक बार 100 रन के भीतर ऑल आउट हो गयी. तो चलिए शुरू करते हैं-

5. वेस्ट इंडीज ( 8 )

वेस्टइंडीज

टीम में अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद भी वेस्टइंडीज का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है. ऐसा शर्मनाक कारनामा करने वाली टीम वेस्टइंडीज भी कई बार 100 से कम के स्कोर पर ढेर हो चुकी है. वेस्टइंडीज की टीम वनडे क्रिकेट में कुल 822 मैच खेले हैं, जिस दौरान टीम 8 बार 100 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी हैं.

वेस्टइंडीज का वनडे में न्यूनतम स्कोर 54 रन है. वेस्टइंडीज की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम सैकड़ों रिकॉर्ड दर्ज हैं. कैरेबियाई टीम में क्रिस गेल, ब्रायन लारा, ड्वेन ब्रावो जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं. वेस्ट इंडीज का नाम देखकर कई सरे लोग हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सच है. इसी कारण कैरिबियन टीम हमारी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse