PSL की 6 टीमों की कीमत भी नहीं है भारत की वूमेंस लीग की एक टीम के बराबर, जानिए कितने में बिकी हैं ये टीमें?

Published - 26 Jan 2023, 05:02 AM

PSL की 6 टीमों की कीमत भी नहीं है भारत की वूमेंस लीग की एक टीम के बराबर, जानिए कितने में बिकी हैं ये...

भारत में वूमेन इंडियन प्रीमियर लीग (WPL) की शुरूआत होने जा रही है. जिसके लिए बीसीसीआई ने 5 टीमों का ऐलान कर दिया है. बुधवार को हुई टीम ऑक्शन में बीसीसीआई ने पांच टीमों को 4670 करोड़ में बेचा. ऐसे में इस लीग की जो सबसे सस्ती टीम है. उसके आगे पाकिस्तान की PSL कहीं नहीं ठहरती है. चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि WPL और PSL की टीमें पैसों के मामले में कहां टिकती है?

WPL पैसों के मामले पर PSL पड़ी भारी

WIPL
WIPL

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की सबसे महंगी टीम 1289 करोड़ की है जबकि सबसे सस्ती टीम की कीमत 757 करोड़ रुपये है. जय शाह के ट्वीट के आधार पर इस नीलामी में साल 2008 के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है. पुरूष आईपीएल के बाद फ्रेंचाइजियों नें महिला प्रीमियर लीग में टीम खरीदने के लिए पैसा पानी की तरह बहाया है. चलए जानते है WPL की कीमत कितनी है.

1. अहमदाबाद: 1289 करोड़

2. मुंबई: 912.99 करोड़

3. बेंगलुरू: 901 करोड़

4. दिल्ली: 810 करोड़

5. लखनऊ: 757 करोड़

PSL इतनी है टीमों की किमत

पाकिस्तान के लोग PSL की तुलना आईपीएल से करने पर लगे हैं. लेकिन वह उनका एक ख्वाब और कुछ नहीं. दुनिया जानती है IPL दुनिया की सबसे महंगी लीग है. बता दें हाल ही नें शुरू होने जा रही WPL के सामने PSL कहीं नहीं ठहरती है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2015 में अपनी पांच टीमों को 93 मिलियन डॉलर में बेचा था. इसके बाद 2019 में इस लीग की छठी टीम 6.35 मिलियन डॉलर में बिकी थी. अगर इन सभी टीमों की कीमत की तुलना वूमेन इंडियन प्रीमियर लीग (WPL) से करें तो वह किसी पूरी PSL की कीमत किसी एक टीम के बराबर भी नहीं है. चलिए जानते हैं. PSL की कौन सी टीम कितने में बिकी थी?

1. कराची किंग्स- 26 मिलियन डॉलर

2. इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम- 15 मिलियन डॉलर

3. मुल्तान सुल्तान- 6.35 मिलियन डॉलर

4. लाहौर कलंदर्स- 25.1 मिलियन डॉलर

5. पेशावर जाल्मी- 16 मिलियन डॉलर

6. क्वेटा ग्लैडिएटर्स- 11 मिलियन डॉलर

यह भी पढ़े: युजवेन्द्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ेगा उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

Tagged:

bcci PSL WPL 2023 ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.