बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद खत्म होगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, टीम इंडिया पर बन चुके हैं बोझ

Published - 31 Jan 2023, 12:45 PM

MATCH PREVIEW: ENG vs IND के बीच आखिरी टेस्ट के लिए होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानिए इससे जुड़...

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अगले महीने से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) की शुरूआत होने जा रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी. जो मेहमान टीम के कप्तान पैट कमिंस को को कड़ी चुनौती देते हुए नजर आ सकते हैं. आखिरी बार साल 2020-21 में टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी अपने नाम की थी, ऐसे में अब अपने घर पर खिताब हासिल करने के लिए मेजबानों को अपना सब कुछ झोंकना पड़ेगा। वहीं इस सीरीज के इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को अपने आप को साबित करना होगा नहीं तो इनके करियर पर खतरा मंडरा सकता है.

1. केएल राहुल

IND vs AUS 2023 - KL Rahul

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. लेकिन वह इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें रन बनाने के लिए संर्घष करना पड़ता है.

बता दें कि पिछले साल केएल राहुल ने 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 17 की खराब औसत से कुल 137 रन बनाए हैं. इस दौरान वह कोई शतक नहीं जमा पाए लेकिन एक अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. वहीं राहुल के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में बड़ी पारी खेलकर अपने आप को साबित करने का पूरा मौका होगा.

2. मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

भारतीय टीम के 32 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कंधे की इजरी के चलते अपनी लय में नहीं नजर आ रहे हैं. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. शमी भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अगले महीने से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में शामिल किया गया है.

ऐसे में वह इस सीरीज के जरिए अपना बेस्ट देना चाहेंगे. जिसके चलते उन्हें भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कर में जगह मिल सके. शमी पिछले साल 5 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 13 विकेट अपने नाम किए हैं.

3. जयदेव उनादकट

12 साल बाद टेस्ट टीम में चमकी किस्मत को ठोकर मार रहे हैं Jaydev Unadkat!, अब तक बांग्लादेश के लिए नहीं हुए हैं भारत से रवाना

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने घरेलू प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है. बांग्लादेश दौरे पर कुलदीप के जगह इस मुकाबले में जयदेव उनादकट को शामिल किया गया था. जयदेव की टेस्ट टीम में वापसी पूरे 12 साल के लंबे इंतजार के बाद हुई है.

उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में भी शामिल किया गया है. अगर उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो जयदेव इस मौके के दोनों हाथों से लूटना चाहेंगे. अगर वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: हार्दिक की टीम में इन 2 खिलाड़ियों की शुरू हो चुकी है उलटी गिनती, दोनों खिलाड़ी है रोहित के खास

Tagged:

Border-Gavaskar trophy kl rahul Jaydev Unadkat Mohammed Shami ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.