महिला एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के साथ इस 13वीं रैंकिंग टीम ने मारी बाजी, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Published - 11 Oct 2022, 08:11 AM

महिला एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के साथ इस 13वीं रैंकिंग टीम ने मारी बाजी, सेमीफाइनल में बनाई...

Thailand Team: महिला एशिया कप 2022 में क्वालीफाई करने वाली 4 टीमें पक्की हो चुकी हैं। इसी बीच एशिया 2022 में पहली बार एक ऐसी टीम उभर कर सामने आई है जो कि इतिहास में कभी भी टूर्नामेंट में टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई है। एशिया कप में इस टीम ने पहली बार क्वालीफाई किया है। यह वही टीम है जिसने पाकिस्तान जैसी क्लास टीम को करारी शिकस्त दी थी। आइये जानते हैं कौन सी है वो टीम..

4 टीमें हुई क्वालीफाई

See the source image

महिला एशिया कप ग्रुप का आखिरी मुकाबाला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज खेला जा रहा है। इससे पहले 20वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। हालांकि एशिया कप में क्वीलीफाई करने वाली 4 टीमें कंफर्म हो चुकी हैं। लेकिन, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला 21वां मुकाबला पहली और दूसरी पोजीशन के लिए खेला जाएगा।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड (Thailand Team) ने एशिया कप में क्लीफाई कर लिया है। एशिया कप 2022 में थाईलैंड (Thailand) की टीम पहली बार किसी प्रतियोगिता में टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब रही है। वहीं बात करें भारतीय महिला टीम की तो हरमनप्रीत कौर की टीम ने अब तक 6 मुकाबलो में से 5 जीत मैच में जीत और 1 हार के बाद 10 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. वहीं पाकिस्तान टीम ने 5 में से 4 मुकाबले जीत कर 8 अंको के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। जबकि श्रीलंका की टीम 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

आपको बता दें कि दोनों टीम को मंगलवार को अपना 6वां मुकाबला खेलना है। वहीं इस लिस्ट में चौथा नाम थाईलैंड का है जो कि चौंकाने वाला है। थाईलैंड (Thailand Team) की टीम ने अब तक 6 में से 3 मैच में जीत दर्ज कर 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

थाईलैंड ने दी पाकिस्तान को मात

See the source image

एशिया कप के 10वें मुकाबल में लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड (Thailand Team) की टीम ने पाकिसतान को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। जिसके बाद थाईलैंड (Thailand) की टीम के हौंसले बुलंद हो गए थे। हालांकि थाईलैंड की टीम पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ महज 37 रनों पर ढ़ेर हो गई थी और भारत ने यह मुकाबला आसानी से 9 विकेट से जीत लिया था।

थाईलैंड की परीक्षा

Thailand Women Team

क्वालीफाई करने के बाद थाईलैंड टीम (Thailand Team) की असली अग्निपरीक्षा अब शुरू हुई है। सेमीफाइनल मुकाबले में उसके सामने भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमे हैं। जिनका सामना करना उसके लिए आसान नहीं होगा। बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर को खेले जाएगा।

Tagged:

Women's Asia Cup 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.